मटिहानी में युवती की हत्या कर बोरे में शव बंद कर आम की गाछी में फेंका
मटिहानी थाना क्षेत्र के खोरमपुर गांव में आम की गाछी से बोरा में बंद एक युवती का शव बरामद हुआ है.
मटिहानी. मटिहानी थाना क्षेत्र के खोरमपुर गांव में आम की गाछी से बोरा में बंद एक युवती का शव बरामद हुआ है. शव की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के खोरमपुर निवासी प्रमोद सिंह की 24 वर्षीय पुत्री भारती सिंह उर्फ संगम के रूप में हुई है. संगम 08 अक्टूबर को पढ़ाई करने पटना गयी थी. 12 अक्टूबर से उसका मोबाइल बंद था और परिजनों से बातचीत नहीं हो रही थी. संगम के पिता ने बताया कि 12 अक्टूबर से ही खोजबीन प्रारंभ थी, हालांकि इसकी सूचना थाना को नहीं दी गयी थी. मटिहानी थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह को सूचना प्राप्त हुई कि खोरमपुर गांव में प्लास्टिक बोरा में किसी का शव पैक करके आम के गाछी में फेंका हुआ है. सूचना के आधार पर मटिहानी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. बोरा खोल कर जब देखा गया तो उसमें एक युवती का शव था शव से दुर्गंध आ रही थी. देखने से प्रतीत हुआ कि दो दिन पूर्व ही हत्या कर किसी ने शव बोर में पैक कर छुपाने की नीयत से गाछी में फेंक दिया है. जब शव की पहचान करवायी गयी, तो उसकी पहचान प्रमोद सिंह की पुत्री भारती सिंह उर्फ संगम के रूप में हुई. बोरा में मृतका का चप्पल सहित कुछ कपड़े भी रखा हुआ मिला. घटना की सूचना मिलने के बाद सदर डीएसपी वन आनंद शंकर पांडेय, एफएसएल की टीम एवं डॉग स्क्वाड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर जुट गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है. हत्या कैसे हुई. यह स्पष्ट नहीं हुआ है. इधर, घटना के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है. बड़ी संख्या में लोग पीड़ित परिवार के घर परिवार के सदस्यों को सांत्वना देते हुए इस हत्याकांड का खुलासा करने की मांग पुलिस प्रशासन से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
