दहेज में बाइक के लिए ससुरालवालों ने बहू की हत्या कर शव को गंगा नदी में फेंका

दहेज के लिए ससुरालवालों ने बहू की हत्या कर शव को गंगा नदी में फेंक दिया.

By MANISH KUMAR | December 1, 2025 9:04 PM

बेगूसराय. दहेज के लिए ससुरालवालों ने बहू की हत्या कर शव को गंगा नदी में फेंक दिया. 19 दिनों बाद महिला का शव बरामद होते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. मृत महिला की पहचान रचियाही निवासी रोहित कुमार की पत्नी निशा कुमारी के रूप में हुई है. परिवार का आरोप है कि दहेज के लिए हत्या कर दी गयी. वह बाइक की डिमांड कर रहे थे. जांच के दौरान पुलिस ने महिला के चचेरे ससुर रणधीर से कड़ाई से पूछताछ की, उसने बताया कि हमने घर में उसकी हत्या की लाश को चादर पर रखा ऊपर से मिट्टी डाली चादर को बांध और गंगा नदी में फेंक दिया. इसके बाद पुलिस रणधीर को लेकर सिमरिया गंगा घाट से करीब तीन किलोमीटर दूर कसहा गांव पहुंची. रणधीर ने पुलिस को वह जगह बतायी, जहां लाश को फेंका गया था. इसके बाद स्थानीय गोताखोर की मदद से पुलिस ने लाश को निकाल मृतका के पिता को इस बात की सूचना दी गयी. इसके बाद परिवार के सदस्यों के साथ माता-पिता अस्पताल पहुंचे और उसकी पहचान की. इस संबंध में बताया जाता है कि पटना के डहमा गांव के रहने वाले मुखराम चौहान ने जून 2023 में अपनी बेटी निशा की शादी सिंघौल के रोहित कुमार के साथ की थी. रोहित खेती करता था. दोनों का डेढ़ साल का एक बेटा भी है. मृतका के पिता मुखराम चौहान ने बताया कि मेरी बेटी को दामाद और उसके घर वालों ने मार डाला. शादी में हमने औकात से ज्यादा दहेज दिया था, कुछ दिन सब ठीक-ठाक चल उसके बाद पति सहित ससुराल वाले निशा से दहेज में बाइक मांग रहे थे. पिता ने आगे बताया कि वर्ष 2024 में लड़का होने के बाद भी ससुराल वालों ने प्रताड़ना करते रहा. तीन महीने पहले निशा फिर से अपने मायके चली आई थी. छठ से दो दिन पहले देवर लेने आया था. ससुराल जाने के बाद बेटी से रोज बात होती थी. 10 नवंबर की शाम में भी बात हुई थी सब ठीक था. उसके बाद 11 नवंबर को बात नहीं हो सकी. उसी दिन दामाद रोहित ने कहा कि आपकी बेटी किसी के साथ भाग गयी है. आज शव मिला तो सच्चाई भी सामने आ गयी. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है