सभी विषयों की गहन जानकारी से मिलेगी सफलता : प्रो अभिमन्यु

In-depth knowledge of all subjects will lead to success: Prof Abhimanyu

By MANISH KUMAR | May 16, 2025 10:12 PM

बेगूसराय. गणेशदत्त महाविद्यालय बेगूसराय स्थित प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के छात्र-छात्राओं के बीच प्रेरण सत्र का आयोजन किया गया. प्राक प्रशिक्षण केंद्र के वर्ग कक्ष में आयोजित प्रेरण सत्र को संबोधित करते हुए जिला कल्याण पदाधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि सफलता का मूलमंत्र है स्वाध्याय. उन्होंने कहा कि आप दिन-रात या रटन्तु होकर पढ़ रहे हैं और सफलता नहीं मिल रही है तो इसमें कही ना कहीं सही मार्गदर्शन का अभाव है. उन्होंने छात्र-छात्राओं से वर्ग में निरंतर आने निर्देश दिया. वहीं प्रो अभिमन्यु प्रसाद ने अपने छात्र जीवन में संघ लोक सेवा आयोग तथा बिहार लोक सेवा आयोग के दिये गये साक्षात्कार के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि बहुत ज्यादा गहरायी में जाने की जरूरत नहीं है, लेकिन आपको हर विषयों की क्षैतिज जानकारी होनी चाहिए. आपको उन हर पहलुओं पर ध्यान की जरूरत है जिन्हें आप महत्व नहीं देते हैं. वहीं प्रेरण सत्र की अध्यक्षता करते हुए केंद्र के निदेशक डॉ शशिकांत पांडेय ने कहा कि प्रतिस्पर्धा का दौर है. भीड़ में आपको अपना लक्ष्य साधना होगा. उन्होंने बच्चों को वर्ग से जुड़े रहने और सामान्य ज्ञान के अध्ययन की ओर विशेष ध्यान दिलाया. खासकर उन्होंने कहा कि आज मोबाइल से बचने की जरूरत है. प्रेरण सत्र का संचालन डॉ कुंदन कुमार ने किया. इस अवसर पर आगत अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र से किया गया. मौके पर प्रो उपेंद्र कुमार, प्रो राजाजीत, प्रो अमल कुमार अदक, डॉ कृष्ण कुमार, डॉ अमिय कृष्ण, डॉ कुमारी रंजना, अजीत कुमार, सविता कुमारी समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है