एमआरजेडी कॉलेज में एचआइवी एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
महंत राम जीवन दास महाविद्यालय विष्णुपुर बेगूसराय में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना एवं सेहत केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में एचआइवी एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
बेगूसराय. महंत राम जीवन दास महाविद्यालय विष्णुपुर बेगूसराय में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना एवं सेहत केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में एचआइवी एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम अगस्त से ही अनवरत रूप से संचालित किया गया. कार्यक्रम के अंतिम दिन क्विज एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके अंतर्गत 30 चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप पुस्तक प्रदान की गई. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं और आम नागरिकों में एचआइवी संक्रमण के प्रति सही जानकारी एवं जागरूकता फैलाना है. ज्ञात हो कि यह बीमारी सही जानकारी के अभाव में घातक रूप ले लेता है. अगर सही समय पर सटीक जानकारी हो तो इसके दुष्प्रभाव को रोका जा सकता है या कम किया जा सकता है. कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमित ने कहा कि इस बीमारी से बचने का एकमात्र उपाय जानकारी ही बचाव है. जागरूक हो चुके छात्र एवं छात्राओं से उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आप अपने समाज में इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं. राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी सह सेहत केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ रवीन्द्र कुमार मुरारी ने उपस्थित छात्र एवं छात्राओं से कहा कि आप परिवर्तन दूत हैं, समाज में जागरूकता फैलाने का दायित्व आप सबों का है. उन्होंने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि हमें समय-समय पर रक्तदान भी करते रहना चाहिए. इस अवसर पर प्रो कन्हैया कुमार, डॉ नीलम पांडे, प्रो मिथुन कुमार, रुपेश कुमार, रितेश कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
