परिहारा में जिला परिषद योजना से लगायी गयी हाइमास्ट स्ट्रीट लाइट

बखरी प्रखंड के परिहारा गांव में विकास कार्यों को रफ्तार देते हुए जिला परिषद योजना के तहत हाइमास्ट स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन किया गया है.

By MANISH KUMAR | November 18, 2025 9:49 PM

बखरी. बखरी प्रखंड के परिहारा गांव में विकास कार्यों को रफ्तार देते हुए जिला परिषद योजना के तहत हाइमास्ट स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन किया गया है. यह महत्वपूर्ण कार्य जिला परिषद सदस्य अमित देव की अनुशंसा पर पूरा किया गया. जिससे गांव में लंबे समय से महसूस की जा रही रोशनी की कमी दूर हो गयी है. हाइ मास्क स्ट्रीट लाइट पुरानी दुर्गा स्थान परिहारा में स्थापित की गयी है. इसके चालू हो जाने से अब रात्रि में स्थानीय लोगों को आवागमन के दौरान होने वाली परेशानियों से बड़ी राहत मिलेगी. गांव की प्रमुख गलियों और आसपास के इलाकों में रोशनी फैलने से सुरक्षा और सुगमता दोनों में सुधार होगा. स्थानीय लोगो ने इस पहल के लिए जिला परिषद सदस्य अमित देव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्य से गांव के भीतर विकास की उम्मीदों को नई ऊर्जा मिली है. लोगों का कहना है कि लंबे समय बाद यहां ऐसी सुविधा मिली है, जो प्रतिदिन उनके जीवन को सीधे प्रभावित करेगी. बताया कि इस स्ट्रीट लाइट के लगने से न सिर्फ रात्रि में आवाजाही आसान होगी, बल्कि सामाजिक व धार्मिक गतिविधियों में भी रोशनी का सकारात्मक असर दिखायी देगा. जिला परिषद सदस्य की इस पहल को गांव में विकास की दिशा में उठाया गया कारगर कदम माना जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है