शिविर में अधिकारियों व कर्मियों के स्वास्थ्य की हुई जांच

गुरुवार को पीएचसी परिसर में डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत बखरी अनुमंडल के अधिकारियों और कर्मियों का स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.

By MANISH KUMAR | May 15, 2025 9:48 PM

बखरी. गुरुवार को पीएचसी परिसर में डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत बखरी अनुमंडल के अधिकारियों और कर्मियों का स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.जिसमें एसडीएम सन्नी कुमार सौरव,एसडीपीओ कुंदन कुमार समेत अनुमंडल कार्यालय के सभी कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. इससे पहले स्वास्थ्य जांच शिविर का उदघाटन एसडीएम सन्नी कुमार सौरव,पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा दीपक कुमार सिंह एवं बीएचएम सुरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया.तत्पश्चात सभी अधिकारियों और कर्मियों को ईसीजी,मधुमेह,उच्च रक्तचाप आदि का जांच की गयी. इस बाबत एसडीएम सौरभ ने कहा कि अधिकारियों और कर्मियों को स्वास्थ्य जांच करवाने का मतलब है कि वे अपनी नौकरी के लिए आवश्यक स्वास्थ्य मानकों को पूरा करते हैं. यह स्वास्थ्य जांच अक्सर शारीरिक क्षमता परीक्षण,ड्रग परीक्षण और मनोवैज्ञानिक परीक्षण जैसे तत्वों को शामिल करती है.वही एसडीपीओ कुंदन कुमार ने कहा कि यह परीक्षण कर्मचारी के मानसिक स्वास्थ्य और मनोसामाजिक क्षमता का मूल्यांकन करता है. वही नियमित स्वास्थ्य जांच से समस्याओं के शुरुआती लक्षणों की पहचान कर प्रभावी उपचार की संभावना बढ़ा सकते हैं. जबकि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी दीपक कुमार सिंह ने कहा कि यह सुनिश्चित करने में मदद करता है कि कर्मचारी अपनी भूमिका के लिए उपयुक्त हैं और अपने स्वास्थ्य को जोखिम में डाले बिना कार्य कर सकते हैं. इस मौके पर उच्च वर्गीय लिपिक मिथलेश कुमार प्रभात, रामप्रसाद कुमार,लिपिक समरेंद्र कुमार, नीरज कुमार नीरज, मंतोष कुमार यादव,रीडर रंजीत कुमार, मुकेश कुमार, बीसीएम रतन कुमार, यक्ष्मा पर्यवेक्षक रणधीर कुमार, फार्मासिस्ट प्रभात कुमार, जीएनएम रानी कुमारी, सुजीत कुमार, राजकुमार यादव, एएनएम पायल कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है