चुनाव कार्य में बाहर से आये 1200 सुरक्षा बलों के स्वास्थ्य की हुई जांच
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुरक्षा बलों, मतदान प्रशिक्षणार्थियों व मतदानकर्मियों के स्वास्थ्य संबंधी व्यापक व्यवस्था की गयी है.
बेगूसराय. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुरक्षा बलों, मतदान प्रशिक्षणार्थियों व मतदानकर्मियों के स्वास्थ्य संबंधी व्यापक व्यवस्था की गयी है. इस बात की जानकारी देते हुए कार्मिक स्वास्थ्य प्रबंधन कोषांग के नोडल पदाधिकारी सिविल सर्जन सह नोडल पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार, मोहम्मद नसीम राजी (जिला कार्यक्रम प्रबंधक सह नोडल अधिकारी) ने संयुक्त रूप से देते कहा कि चुनाव कार्य में बाहर से आए तकरीबन बारह सौ सुरक्षा बलों के स्वास्थ्य की गहन जांच की गयी और विभिन्न बीमारियों से संबंधित दवा भी उपलब्ध करायी गयी. इसके साथ ही मतदान प्रशिक्षणकर्मी की भी जांच की गयी और दवाओं का भी वितरण किया गया. सुरक्षा बलों से संबंधित कैंपों में गहन ब्लीचिंग का छिड़काव और फागिंग की जा रही है. सिविल सर्जन ने बताया कि इस स्वास्थ्य प्रबंधन कोषांग में कुल दस पदाधिकारी को जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा शामिल किये गये हैं. इस कोषांग का कार्यालय सदर अस्पताल के कैंपस में बनाया गया है. कोषांग के द्वारा प्रतिदिन जिले के विभिन्न प्रखंडों से चुनाव तैयारियों को लेकर प्रगति रिपोर्ट भी मंगवाईं जा रही है. विभिन्न प्रखंडों में स्वास्थ्य जांच के लिए कुल 45 टीमों का गठन किया गया. मतदान के दिन जिले के सभी बुथों पर आशा कार्यकर्ताओं को भी इससे टैग किया जा रहा है. साथ ही त्वरित स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए त्वरित स्वास्थ्य टीमों का भी गठन किया जा रहा है. इन सब बातों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा पिछले दिनों स्वास्थ्य प्रबंधन कोषांग की एक बैठक कर आवश्यक निर्देश भी दिये गये. इसके अतिरिक्त अति संवेदनशील बुथ केंद्रों के लिए विशेष एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की की तैयारी चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
