नवगछिया में हरिचक के बस चालक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिचक गांव निवासी रामसागर महतों के पुत्र करीब 50 वर्षीय बस चालक रामाकांत महतो की मौत सड़क दुर्घटना में हो जाने की खबर परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया.

By MANISH KUMAR | November 17, 2025 9:24 PM

भगवानपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिचक गांव निवासी रामसागर महतों के पुत्र करीब 50 वर्षीय बस चालक रामाकांत महतो की मौत सड़क दुर्घटना में हो जाने की खबर परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया. मृतक का शव गांव आते ही शव में लिपटी हुई पत्नी रंजू देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. वहीं अपने पुत्र शोक में वृद्ध पिता रामसागर महतों भी बेसुध थे. परिजनों के रुदन व कन्द्रन से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. परिजनों ने बताया कि मृतक रामाकांत महतों बस चालक थे. वे नियमित रूप से संजात से बेगूसराय जाने वाली एक बस का चालक थे. चुनाव के दौरान उनका बस चुनाव संबंधित कार्य में लगाया गया था. चुनाव संपन्न होने के बाद वे अपने बस से पुलिस बल को छोड़ने के लिए बंगाल गए थे. वापस होने के क्रम में भागलपुर जिला अंतर्गत नौगछिया यातायात थाना क्षेत्र में उनके बस में एक टेंकर ने जोरदार ठोकर मार दिया. जिसमें उनका मौत हो गया. वे अपने पीछे एक अविवाहित पुत्र के साथ तीन विवाहित पुत्री को अनाथ करके छोड़ कर चल बसे. उक्त घटना के बाद मृतक के परिजनों सहित पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है