ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस एक दिसंबर से 26 फरवरी तक प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को रहेगी रद्द

कोहरे के कारण यात्री सुविधा एवं सुरक्षा को लेकर संरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से 01 दिसंबर से 28 फरवरी 2026 तक कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द, आंशिक रूप से रद्द तथा कुछ ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की गयी है.

By MANISH KUMAR | November 18, 2025 9:37 PM

बरौनी. कोहरे के कारण यात्री सुविधा एवं सुरक्षा को लेकर संरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से 01 दिसंबर से 28 फरवरी 2026 तक कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द, आंशिक रूप से रद्द तथा कुछ ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की गयी है. इस संबंध में पूर्व मध्य रेल हाजीपुर मुख्यालय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि कोहरे के कारण यात्री सुविधा और सुरक्षा को लेकर जिन ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है जिनके परिचालन के दिनों में कमी कर के चलायी जाने वाली ट्रेनें में प्रारंभिक स्टेशन से खुलने वाली निम्नलिखित ट्रेनों का परिचालन उनके आगे अंकित दिन को निम्नानुसार रद्द रहेगा. जिसमें गाड़ी सं. 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 01 दिसंबर से 26 फरवरी 2026 तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को रद्द. गाड़ी सं. 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस दिनांक 02 दिसंबर से 27 फरवरी 2026 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को रद्द, गाड़ी संख्या 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस दिनांक 02 दिसंबर से 28 फरवरी तक प्रत्येक मंगल, गुरू एवं शनिवार को रद्द. गाड़ी संख्या 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस दिनांक 03.12.25 से 01.03.26 तक प्रत्येक बुध, शुक्र एवं रविवार को रद्द. गाड़ी संख्या 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस दिनांक 07 दिसंबर से 22 फरवरी 2026 तक प्रत्येक रविवार को रद्द. गाड़ी संख्या 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस दिनांक 09 दिसंबर से 24 फरवरी 2026 तक प्रत्येक मंगलवार को रद्द. गाड़ी संख्या 12505 कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दिनांक 03 दिसंबर से 25 फरवरी 2026 तक प्रत्येक रवि एवं बुधवार को रद्द. गाड़ी संख्या 12506 आनंद विहार-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दिनांक 05 दिसंबर से 27 फरवरी 2026 तक प्रत्येक मंगल एवं शुक्रवार को रद्द. गाड़ी संख्या 15483 अलीपुरद्वार-दिल्ली सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस दिनांक 03 दिसंबर से 28 फरवरी तक प्रत्येक बुध एवं शनिवार को रद्द. गाड़ी संख्या 15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस दिनांक 05 दिसंबर से 27 फरवरी 2026 तक प्रत्येक शुक्र एवं सोमवार को रद्द. गाड़ी संख्या 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस दिनांक 02 दिसंबर से 24 फरवरी 2026 तक प्रत्येक मंगलवार को रद्द. गाड़ी संख्या 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस दिनांक 03 दिसंबर से 25 फरवरी तक प्रत्येक बुधवार को रद्द. गाड़ी संख्या 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस दिनांक 06 दिसंबर से 28 फरवरी 2026 तक प्रत्येक शनिवार को रद्द. गाड़ी संख्या 15910 लालगढ-डिब्रूगढ़़ अवध आसाम एक्सप्रेस दिनांक 09 दिसंबर से 03 मार्च 2026 तक प्रत्येक मंगलवार को अगले आदेश तक रद्द किया गया है. यात्री ट्रेन स्टेटस की जानकारी लेकर ही यात्रा करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है