पोखर की चारों तरफ बनी सीढ़ियों पर उग आये हैं घास-फूस, नहीं शुरू हुई सफाई
रिफाइनरी टाउनशिप में स्थित पोखर में इस वर्ष अत्यधिक वर्षा होने के कारण पानी खतरे के निशान से काफी ऊपर पहुंच गया है.
बेगूसराय. रिफाइनरी टाउनशिप में स्थित पोखर में इस वर्ष अत्यधिक वर्षा होने के कारण पानी खतरे के निशान से काफी ऊपर पहुंच गया है. हालात ऐसे हैं कि पोखर के उपर बने फूट ओवरब्रिज भी डूबा हुआ है.पोखर के चारों तरफ बने सीढियों पर घासफूस उग आए है.छठ पूजा का त्योहार दिनों दिन नजदीक होता जा रहा है.बढे हुए पानी को देखते हुए छठव्रतियों की चिंता बढ़ गयी है.यदि पोखर से समय से पूर्व जलनिकासी शुरु नहीं की गयी तो छठ पूजा के अंतिम समय में काफी अफ़रा-तफ़री बन सकती है.पानी इतना अधिक है कि इसे कार्य अवधि के दौरान पानी निकालने पर से चार सप्ताह दिन भी लग सकते हैं. परंतु अभी तक पोखर की साफ सफाई तथा जलनिकासी की शुरुआत नहीं की गयी है. रिफाइनरी टाउनशिप पोखर का रखरखाव आइओसी बरौनी द्वारा की जाती है.शहरी क्षेत्र में लगभग 20 पोखरों में छठ पूजा मनाई जाती है.जिनमें 17 पोखरों की माॅनेटरिंग नगर निगम द्वारा दो पोखर उलाव स्टेट तथा एक पोखर का रखरखाव बरौनी रिफाइनरी द्वारा की जाती है.शहर के चार बड़े पोखर आदर्श पोखर के रुप में हैं प्रचलित हैं उनमें एक पोखर रिफाइनरी टाउनशिप का भी पोखर शामिल हैं. इसके साथ साथ महंथ सियाराम दास सरोवर विशनपुर चतुर्भुज पोखर,बीएमपी आठ स्थित पोखर,ऑफिसर्स कॉलोनी पोखर आदर्श पोखर के रुप में चर्चित है.इन पोखरों का कनेक्शन किसी भी तरह से बाहरी जलनिकासी स्त्रोत से नही हैं.इन पोखरों में वर्षा का जल संचय होता है.अथवा पानी कम रहने पर भूगर्भीय जल को मोटर पंप के जरिये पानी की पूर्ति की जाती है.साथ ही साथ इन पोखरों के पास काफी हरियाली भी है.विशनपुर चतुर्भुज पोखर के पास ही मिनी पार्क भी अवस्थित है.वहीं रिफाइनरी टाउनशिप पोखर के पास काफी बड़ा पार्क है.यहां झूले आदि का भी लोग आनंद उठाते हैं.पोखर के समीप ही घोड़ों पर सवार सूर्य देवता की भी बड़ी प्रतिमा भी है.इस वजह से छठ पूजा के दौरान यहां मेला जैसा नजारा बन जाता है.उक्त सभी पोखरों पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
