अगलगी की घटना में पांच घर जलकर राख, पांच लाख से अधिक का सामान जलकर राख

प्रखंड के समसा दो पंचायत के नवटोल गौशारा गांव में सोमवार को करीब 12 बजे दिन में अचानक आग लगने से कुल पांच घर जलकर राख हो गया.

By AMLESH PRASAD | June 9, 2025 10:31 PM

मंसूरचक. प्रखंड के समसा दो पंचायत के नवटोल गौशारा गांव में सोमवार को करीब 12 बजे दिन में अचानक आग लगने से कुल पांच घर जलकर राख हो गया. घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि हमलोग मजदूर हैं. मजदूरी करने प्रत्येक दिन की तरह महिला पुरुष चले गये थे. घर में छोटे-छोटे बच्चे लोग ही थे. जब आग एक घर में पकड़ लिया तो बच्चे एवं आस-पास के लोग चिल्लाने लगे. चिल्लाने की आवाज सुनकर हमलोग भी खेत में काम छोड़ कर दौड़ते हुए घर त क पहुंचे. तब तक पांच घर जल कर राख हो गया. पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जा सका. बाद में दमकल के आने के बाद आग पर काबू पाया जा सका. पीड़ित परिवारों में दीपक पासवान, बंगाली पासवान, लक्ष्मण पासवान, जितेंद्र पासवान, निर्धनिया देवी, बसंत साहू का घर शामिल हैं. पीड़ित परिवार ने बताया कि घर में रखा कपड़ा, बर्तन, अनाज, नकद राशि सहित अन्य महत्वपूर्ण समान करीब पांच लाख रुपए से ऊपर जल कर राख हो गया. समाचार प्रेषण तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया था.

झोंपड़ीनुमा घर में आग लगने से एक गाय की हुई मौत : भगवानपुर.

थाना क्षेत्र अंतर्गत मोख्तियारपुर पंचायत के मुरादपुर गांव स्थित वार्ड संख्या नौ में एक झोंपड़ीनुमा घर में आग लग जाने के कारण एक गाय की मौत आग में झुलस कर हो गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि जब तक लोग कुछ समझ पाते आग देखते ही देखते पूरा झोपड़ी को लपेटे में लेकर उसमें बंधे एक गाय की मौत हो गयी. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. जिससे आसपास के घरों को बचा लिया गया. उक्त घटना से पीड़ित किसान का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. पीड़ित रामसागर भगत ने सीओ को आवेदन के कर बताया कि मेरा घर में अचानक आग लग गया, किसी तरह हमलोग अपनी जान बचाने में सफल रहा, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज था कि गाय को नहीं बचा पाया. पीड़ित किसान ने सीओ से सरकारी सहायता देने की मांग की. वहीं सीओ रानू कुमार ने बताया कि स्थल निरीक्षण कर सरकारी प्रावधान के अनुसार पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है