भगवानपुर में बच्ची की गोली मारकर हत्या, सड़क जाम
थाना क्षेत्र अंतर्गत मानोपुर गांव में बुधवार को देर संध्या घर में घुस कर बेखौफ अपराधियों ने एक मासूम बच्ची को गोली मारकर हत्या कर दिया.
भगवानपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत मानोपुर गांव में बुधवार को देर संध्या घर में घुस कर बेखौफ अपराधियों ने एक मासूम बच्ची को गोली मारकर हत्या कर दिया. जिससे परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. मृतक की पहचान काजीरसलपुर निवासी रंजन साह की पुत्री करीब दो वर्षीय निकिता कुमारी के रूप में की गई है. परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतक अपनी मां निर्जला कुमारी के साथ मानोपुर गांव निवासी अपने नाना अमरजीत साह के यहां रह रही थी. परिजनों में बताया कि ऊक्त गांव निवासी कुख्यात अपराधी रुदल महतों के पुत्र छोटू महतो हथियार से लैस होकर अचानक घर में घुस गया. मासूम बच्ची को गोली मारकर हत्या कर फरार हो गया. जिससे परिजनों में कोहराम मच गया.वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने पिपरा समसा पथ को मानोपुर चौक स्थित बांस बल्ला लगा कर सड़क जाम कर अपराधियों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी की मांग करने लगे. वहीं इसकी सूचना मिलते ही तेघड़ा एसडीपीओ रविन्द्र मोहन प्रसाद, थानाध्यक्ष चंदन कुमार, एसआइ प्रिया कुमारी, शोभा कुमारी अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच पर मामले की छानबीन में जुट गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
