चाकूबाजी में चार युवक जख्मी, एक रेफर
नगर परिषद के गायत्री मंदिर के समीप बुधवार की शाम हुई चाकूबाजी में चार लोगों के घायल होने की सूचना है.
बखरी. नगर परिषद के गायत्री मंदिर के समीप बुधवार की शाम हुई चाकूबाजी में चार लोगों के घायल होने की सूचना है.घायलों का इलाज स्थानीय स्तर पर चल रहा है.घायलों में दिलीप ठाकुर का 20 वर्षीय पुत्र दीपक ठाकुर, अर्जुन ठाकुर का 17 वर्षीय पुत्र अमन ठाकुर,गीता ठाकुर का 17 वर्षीय पुत्र रोहित ठाकुर आदि शामिल है.इनमें अमन की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसे डाक्टर ने बेगूसराय रेफर कर दिया है. इधर पुलिस के मुताबिक एक युवक को हिरासत में लिया गया है फिलहाल आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होने के बाद प्राथमिकी की प्रक्रिया की जाएगी. इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. पुलिस सभी पहलुओं की जांच पड़ताल कर रही है. वहीं कुछ लोगों ने बताया कि बीते दिनों मोहल्ला के युवतियों कुछ युवकों के साथ जयमंगला गढ़ में घूम रही थी. वहां उक्त युवक के साथ एक दूसरे में लड़ाई भी हुआ था.जिसका बदला लेने के लिए गायत्री मंदिर के समीप नोनिया टोला के युवक इस तरह के घटना को अंजाम दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
