मदरसे से भागे चार बच्चे बेगूसराय स्टेशन से बरामद
रेल सुरक्षा बल बेगूसराय ने ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत चार बच्चों को बरामद किया है.
बेगूसराय. रेल सुरक्षा बल बेगूसराय ने ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत चार बच्चों को बरामद किया है. बेगूसराय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर ये चारों बच्चे बिना किसी परिजन के घूमते हुए पाए गये थे. निरीक्षक सह पोस्ट कमांडर अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में तैनात आरपीएफ टीम ने तत्परता दिखाते हुए बच्चों को संरक्षण में लिया और उनसे पूछताछ की. पूछताछ के दौरान बच्चों ने बताया कि उनके परिजनों द्वारा जामिया मोहम्मद शाह मदरसा, खातोपुर में पढ़ाई के लिए छोड़ा गया था. लेकिन वहां उन्हें काफी परेशानी हो रही थी. इसी कारण बच्चे मदरसे से भाग कर रेलवे स्टेशन पहुंच गये.
बरौनी के रहने वाले हैं मदरसा से भागे बच्चे
आरपीएफ पोस्ट कमांडर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि स्टेशन पर बरामद बच्चों की पहचान बेगूसराय जिला के बरौनी नारायणपुर निवासी मोहम्मद मोकिम के पुत्र मोहम्मद दिलो, सलेमपुर निवासी मोहम्मद शमीम के पुत्र अल्ताफ, मोहम्मद नसर के पुत्र सोराब एवं मोहम्मद नसर के पुत्र सोहेल के रूप में की गयी. उन्होंने बताया कि बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उन्हें आवश्यक देखरेख और भोजन की व्यवस्था कराई गयी, जबकि आगे की कार्रवाई के लिए बाल कल्याण समिति बेगूसराय को सुपुर्द कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
