Begusarai News : जल श्रमिक संघ के राज्य सम्मेलन में नयी कमेटी का गठन
बिहार राज्य जल श्रमिक संघ का तीसरा राज्य सम्मेलन सोमवार को चेरियाबरियारपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित डॉ बीके राय स्मृति मेमोरियल हॉल में संपन्न हुआ.
चेरियाबरियारपुर. बिहार राज्य जल श्रमिक संघ का तीसरा राज्य सम्मेलन सोमवार को चेरियाबरियारपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित डॉ बीके राय स्मृति मेमोरियल हॉल में संपन्न हुआ. सम्मेलन की अध्यक्षता तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडली ने संयुक्त रूप से की. इसमें पूर्व शिक्षक रामविलास साहनी, रामविलास साहनी एवं आशेसर सहनी शामिल थे. संघ के महासचिव रामबालक सहनी ने रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिस पर 15 प्रतिनिधियों ने विस्तार से चर्चा की. इसके बाद सर्वसम्मति से 25 सदस्यीय नयी राज्य कमेटी का गठन किया गया. इसमें गणेश शंकर सिंह को राज्य अध्यक्ष, रामविलास साहनी एवं मंटून सहनी को उपाध्यक्ष, रामबालक सहनी को महासचिव, संजय सहनी एवं रामबालक साहनी को संयुक्त सचिव तथा अनिरुद्ध साहनी को कोषाध्यक्ष चुना गया. सम्मेलन में किसान सभा के राज्य अध्यक्ष व पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने सरकार को मजदूर विरोधी बताते हुए संघर्ष का आह्वान किया. वहीं सीटू के राज्य कमेटी सदस्य रत्नेश झा ने मछुआरों के हक के लिए आंदोलन तेज करने की बात कही. सम्मेलन में कुल 185 प्रतिनिधियों ने भाग लिया. अंत में 16 सूत्री मांग पत्र पर प्रस्ताव पारित कर आंदोलन का निर्णय लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
