फुटबॉल के फाइनल मुकाबले में मधुबनी की टीम ने समस्तीपुर 1-0 से हराया

बुधवार को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता पुरुष 2025- 26 का फाइनल मैच यमुना भगत स्टेडियम खेलगांव बरौनी में खेला गया.

By MANISH KUMAR | December 17, 2025 3:45 PM

बरौनी. बुधवार को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता पुरुष 2025- 26 का फाइनल मैच यमुना भगत स्टेडियम खेलगांव बरौनी में खेला गया. फाइनल मैच का मुकाबला एमटीटी कॉलेज मधुबनी और समस्तीपुर काॅलेज के बीच खेला गया. जिस रोमांचक मुकाबला में मधुबनी की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए समस्तीपुर काॅलेज को 1-0 से पराजित कर प्रतियोगिता की विजेता बनीं. बताते चलें कि यह टूर्नामेंट एपीएसएम कॉलेज बरौनी के नेतृत्व में आयोजित की गयी थी. मैच के उपरांत समापन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं शील्ड से सम्मानित किया गया. एपीएसएम कॉलेज बरौनी की टीम इस प्रतियोगिता में तीसरे व एमएलएसएम कॉलेज दरभंगा की टीम चौथे स्थान पर रही. समापन समारोह कार्यक्रम के प्रारंभ में इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो मृत्युंजय कुमार सिन्हा व विशिष्ट अतिथि प्रो कृष्णदेव प्रसाद सिंह का स्वागत सह सम्मान महाविद्यालय प्रधानाचार्य डॉ मुकेश कुमार के द्वारा किया गया. मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में खेल भावना और खेल के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रतिभाशाली युवाओं को प्रेरित किया. महाविद्यालय प्रधानाचार्य डॉ मुकेश कुमार ने सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति के सदस्यों को बधाई दी. उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है. एकेडमिक के साथ-साथ एक्स्ट्रा एक्टिविटी एवं खेल छात्रों को जीवन में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हैं. उन्होंने विजेता एवं उपविजेता टीमों को बधाई दी. इस पूरी प्रतियोगिता में स्थानीय स्टेडियम के प्रबंधक संजीव कुमार उर्फ मुन्ना का सहयोग सराहनीय रहा. जिन्हें महाविद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया.

तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में आठ महाविद्यालयों की टीमों ने लिया भाग

बताते चलें कि तीन दिवसीय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता 2025- 26 के फाइनल मैच बुधवार को खेला गया. इस टूर्नामेंट में एलएनएमयू की कुल आठ महाविद्यालयों के फुटबॉल टीमों ने भाग लिया. उक्त आयोजन में विश्वविद्यालय की ओर से मनीष राज तकनीकी पर्यवेक्षक एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे. आयोजन समिति के सदस्यों में संजीव कुमार मुन्ना, मो दानिश, राहुल कुमार, अशोक कुमार झा एवं अमित कुमार अहम भूमिका रही. वहीं महाविद्यालय आयोजन समिति को सहयोग करने में स्थानीय स्टेडियम प्रबंधक संजीव कुमार की उल्लेखनीय भूमिका रही. इस अवसर पर महाविद्यालय की ओर से डॉ सुशील कुमार, डॉ श्रवण कुमार, डॉ मोहन कुमार, चंदन कुमार, आदि सैकड़ों की संख्या में खेलप्रेमी मैदान पर मौजूद थे. वहीं मैच में निर्णायक की भूमिका का दायित्व निभा रहे रेफरी को भी सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है