Begusarai News : बाढ़पीड़ितों का अनशन खत्म, विधायक के आश्वासन पर माने आंदोलनकारी
बाढ़पीड़ितों के अधिकारों की मांग को लेकर पिछले 84 घंटे से जारी अनशन रविवार देर शाम विधायक राजकुमार सिंह और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ.
बेगूसराय. बाढ़पीड़ितों के अधिकारों की मांग को लेकर पिछले 84 घंटे से जारी अनशन रविवार देर शाम विधायक राजकुमार सिंह और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ. यह अनशन प्रखंड सह अंचल परिसर में जिला परिषद सदस्य अमित कुमार, पंचायत समिति सदस्य रविश भारद्वाज और समाजसेवी शंकर सिंह के नेतृत्व में चल रहा था. स्थानीय प्रशासन द्वारा लगातार अपील के बावजूद ठोस आश्वासन न मिलने पर आंदोलनकारियों ने अनशन जारी रखा था. रविवार को विधायक राजकुमार सिंह खुद अनशन स्थल पर पहुंचे और आंदोलनकारियों से संवाद करते हुए भरोसा दिलाया कि इस सप्ताह के भीतर सभी वंचित बाढ़पीड़ित परिवारों को आपदा राहत राशि दी जायेगी. उन्होंने कहा कि यदि उनका वादा पूरा नहीं होता है तो वे भी इसी स्थान पर अनशन पर बैठेंगे. विधायक के आश्वासन पर आंदोलनकारियों ने स्पष्ट किया कि अगर वादा पूरा नहीं हुआ तो यह विरोध और भी व्यापक होगा. अनशनकारियों ने मीडिया, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आमजन के सहयोग के लिए आभार जताया. साथ ही पीएचसी प्रभारी डॉ निशांत कुमार को भी उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
