वार्षिक अधिवेशन में पांच वरिष्ठ पेंशनरों को किया गया सम्मानित
बिहार पेंशनर समाज जिला शाखा बेगूसराय के द्वारा पेंशनर दिवस एवं वार्षिक अधिवेशन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
बेगूसराय. बिहार पेंशनर समाज जिला शाखा बेगूसराय के द्वारा पेंशनर दिवस एवं वार्षिक अधिवेशन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के पूर्व स्मृतिशेष पूर्व जिलाध्यक्ष रामपक्ष सिन्हा सेवानिवृत्त सत्र एवं न्यायधीश एवं डीएस नाकरा साहब के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्पण किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सचिव, जिला विधिक प्राधिकार, बेगूसराय करूणा नीधि प्रसाद आर्या ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पेंशन सभी कर्मचारियों का जिंदगी है. पेंशन सम्मान से जीने का सहारा है और अधिकार भी. विशिष्ट अतिथि जिला परिवहन पदाधिकारी राजीव कुमार ने कहा कि सभी पेंशनर हमारे अभिवावक समान हैं. मेरी जरूरत जहां पर पड़ेगा, हम उनके लिए तैयार रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सभापति डॉ सुरेश प्रसाद राय ने की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ राय ने कहा कि आज पूरे देश के शिक्षकों, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को जो पेंशन मिल रहा है, वो हमारे स्मृतिशेष डीएस नाकरा साहब एवं सर्वोच्च न्यायालय के तत्कालीन चीफ जस्टिस वीवाइ चंद्रचूड़ की देन है. आज अपनी ओर से तथा पूरे पेंशनर समाज की ओर से उन्हें श्रद्धा निवेदित करते हैं. डॉ राय ने कहा कि केंद्र व और बिहार सरकार से वर्ष 2004 से बंद पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग की. कार्यक्रम में 80 वर्ष से अधिक उम्र के पांच वरिष्ठ पेंशनर को सम्मानित किया गया. जिला सचिव प्रसिद्ध नारायण शर्मा ने संघ का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. बिहार पेंशनर समाज जिला शाखा बेगूसराय के चुनाव में जिला सभापति डॉ सुरेश प्रसाद राय, उपसभापति राम स्वरूप पासवान, राजेन्द्र नारायण सिंह, जिला सचिव प्रसिद्ध नारायण शर्मा, संयुक्त सचिव सुरेश प्रसाद सिंह उर्फ सुरेश चौहान, डॉ अर्जुन राय, संगठन सचिव मो सलीम उद्दीन, अंकेक्षक डॉ सुबोध कुमार के साथ -साथ 12 कार्यकारणी सदस्य निर्वाचित हुए. कार्यक्रम में जिला माध्यमिक शिक्षक संघ बेगूसराय के अध्यक्ष उमानंद चौधरी, भगीरथ प्रसाद राय,राज्य प्रतिनिधि श्यामनंदन सिंह, मंजू सिंह सुधीर सिंह, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, शशिशेखर राय,भूषण प्रसाद सिंह, लक्ष्मीकांत मिश्रा, व्यास नंदन सिंह ,अवध किशोर सिंह, दुर्गा प्रसाद राय, वरिष्ठ अधिवक्ता शशिभूषण प्रसाद राय एवं दुर्गा प्रसाद राय आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष सह कार्यक्रम के संयोजक चंद्र भूषण प्रसाद सिंह ने किया. राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
