हत्या मामले में पांच दोषियों को आजीवन कारावास की सजा
एससी-एसटी कोर्ट के विशेष न्यायाधीश राजनारायण निगम ने मुफस्सिल थाना कांड संख्या 161/2019 की सुनवाई करते हुए वीरपुर थाना के सहुरी निवासी डोभी महतो, अमित कुमार उर्फ बौद्धा महतो, राम राजी पासवान, अरविंद पासवान और भूषण पासवान को एससी-एसटी समाज के व्यक्ति की हत्या में दोषी घोषित किया.
बेगूसराय. एससी-एसटी कोर्ट के विशेष न्यायाधीश राजनारायण निगम ने मुफस्सिल थाना कांड संख्या 161/2019 की सुनवाई करते हुए वीरपुर थाना के सहुरी निवासी डोभी महतो, अमित कुमार उर्फ बौद्धा महतो, राम राजी पासवान, अरविंद पासवान और भूषण पासवान को एससी-एसटी समाज के व्यक्ति की हत्या में दोषी घोषित किया. सजा की बिंदु पर सुनवाई के बाद न्यायालय ने पांचों आरोपित को राम प्रवेश पासवान की हत्या में दोषी पाकर भारतीय दंड विधान की धारा 302/149 में आजीवन कारावास एवं 20000 अर्थ अर्थदंड, धारा 307/149 में 10 साल कारावास एवं 10000 अर्थदंड,धारा 504/149 में दो साल कारावास, धारा 148 में तीन साल कारावास 3000 अर्थदंड,147 में दो साल कारावास 2000 अर्थदंड तथा डोभी महतो अमित कुमार उर्फ बौद्धा महतो भूषण महतो को एससी एसटी की धारा 3(2)(वी) में आजीवन कारावास 20 हजार अर्थदण्ड, धारा 3(2)(बी)(ए) में तीन साल कारावास 3(1)(एस)में छह महीना कारावास की सजा सुनायी. आर्म्स एक्ट की धारा 27 में पांच साल कारावास एवं पांच हजार अर्थदंड की सजा सुनायी. अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक मिराज अख्तर हाशमी ने कुल नौ गवाहों की गवाही करायी. सूचक की ओर से अधिवक्ता राम शंकर दास ने न्यायालय में सूचक का पक्ष रखा. आरोपित पर आरोप है कि 31 मार्च 2019 को 10 बजे दिन में ग्रामीण सूचक जयप्रकाश पासवान अपना गेहूं का फसल बगवाड़ा मौजा में कटवा रहा था, उसके साथ सूचक का पिता रामप्रवेश पासवान, चाचा नरेश पासवान, चंद्रभान पासवान, मां सीता देवी भी साथ में थी. उसी समय करीब 10 बजे दिन में सभी आरोपित हाथ में पिस्तौल और फरसा लेकर आये. भूषण पासवान ने सूचक के पिता राम प्रवेश पासवान के सर में गोली मार दी. जिससे वही उनकी मृत्यु हो गयी. राम राजी पासवान ने चंद्रभान पासवान पर जान मारने की नीयत से गोली चलाया. अमित कुमार उर्फ बोद्धा ने सूचक पर जानलेवा कर गोली चला कर जानलेवा हमला किया. डोभी फरसा से सूचक के सिर पर मारा. राम राजी पासवान चंद्रभान पासवान पर फरसा से मार कर जख्मी कर दिया. चाचा नरेश पासवान को डोभी ने फरसा से मारकर घायल कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
