बखरी के मक्खाचक में बीड़ी गोदाम से पांच बाल मजदूर कराये गये मुक्त

मंगलवार को बखरी थाना क्षेत्र के मक्खाचक स्थित बीड़ी गोदाम से पांच बाल मजदूर मुक्त कराये गये हैं.

By MANISH KUMAR | December 9, 2025 8:24 PM

बखरी. मंगलवार को बखरी थाना क्षेत्र के मक्खाचक स्थित बीड़ी गोदाम से पांच बाल मजदूर मुक्त कराये गये हैं. तत्पश्चात उक्त बच्चों को बाल कल्याण समिति बेगूसराय के समक्ष प्रस्तुत किया गया. साथ ही बीड़ी फैक्ट्री में इन बच्चों से काम करवा रहे नियोजक के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. मामले की जानकारी देते हुए प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रंजन कुमार ने बताया कि श्रम संसाधन विभाग बेगूसराय के द्वारा गठित धावा दल की टीम को गुप्त सूचना मिला कि बखरी के मक्खाचक मोहल्ला स्थित बीड़ी फैक्ट्री में पांच बाल श्रमिक काम कर रहे हैं. वही सूचना मिलते ही धाबा दल के टीम ने छापेमारी कर उक्त पांचों बाल श्रमिको को विमुक्त कराया है. धावा दल के सदस्यों में श्री कुमार के अलावा तेघरा की श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी झुमा भंडारी, छौड़ाही के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी देवशंकर बेदी के साथ ही बखरी थाना के एसआइ सुजित कुमार भी शामिल थे.उन्होंने बताया कि बाल एवं किशोर श्रम अधिनियम 1986 संसोधित 2016 के तहत सुसंगत धारा में नियोजक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.साथ ही नियोजक को प्रति बाल श्रमिक बीस हजार रुपये की दर से कुल एक लाख रुपये जिला पदाधिकारी बाल श्रमिक पुनर्वास एवं कल्याण कोष में जमा करने को कहा गया है. इसके अतिरिक्त नियोजक के विरुद्ध न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की जा रही है. उक्त बच्चों को बाल कल्याण समिति बेगूसराय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है. उन्होंने प्रखंड क्षेत्र में कही भी बाल श्रमिकों से काम नही करवाने की अपील भी लोगों से किये हैं. साथ ही लोगों से बाल श्रमिकों से काम करवाने की स्थिति में इसकी सूचना देने की बात कही हैं. ताकि इसी तरह से नियोजक के विरुद्ध समय समय पर कार्रवाई का संचालन भी किया जा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है