बछवाड़ा में ट्रैक्टर की चपेट में आने से पिता-पुत्री घायल

थाना क्षेत्र के रानी एनएच 28 से मंसूरचक जाने वाली सड़क पर बुधवार की शाम ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक चालक समेत दो लोग घायल हो गये.

By MANISH KUMAR | November 19, 2025 9:05 PM

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के रानी एनएच 28 से मंसूरचक जाने वाली सड़क पर बुधवार की शाम ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक चालक समेत दो लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछ्वाड़ा में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने दोनों पिता-पुत्री को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. घायल की पहचान अरवा पंचायत के अरवा गांव निवासी खुशबू कुमारी व राज कुमार यादव के रूप में की गयी है. घायल लड़की ने बताया कि मैं तेघड़ा प्रखंड अन्तर्गत पिढ़ौली पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बाबा स्थान में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हूं. प्रतिदिन विद्यालय से आने के उपरांत मेरे पिता बाइक से अरवा अपने घर ले जाते है. बुधवार की शाम विद्यालय से लौटने के बाद रानी गांव के समीप पहुंची. वहां से मैं अपने पिता के बाइक पर बैठकर अपने घर जा रही थी. उसी दौरान अयोध्याटोल के समीप सामने से आ रही ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी. जिससे हम घायल हो गये. मामले को लेकर थानाध्यक्ष परेंन्द्र कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक चालक समेत सवार घायल हुए हैं. घायल का इलाज कराया जा रहा है. ट्रैक्टर की पहचान की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है