चौपाल में किसानों को कृषि योजनाओं के बारे में दी गयी जानकारी
प्रखंड क्षेत्र के खरहट गांव में सोमवार को रबी महाअभियान 2025 कृषि जन कल्याण चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
साहेबपुरकमाल. प्रखंड क्षेत्र के खरहट गांव में सोमवार को रबी महाअभियान 2025 कृषि जन कल्याण चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें दर्जनों किसान शामिल हुए. इस अवसर पर कृषि विभाग के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक संजीव कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक शुभम कुमार, प्रखंड कृषि समन्वयक विनायक कुमार, आशुतोष कुमार,राजकृपाल भारती तथा किसान सलाहकार रणवीर कुमार ने उन्नत एवं सफल उत्पादन को लेकर प्रशिक्षण दिया. कृषि विभाग अधिकारी एवं कर्मियों ने कृषि विभाग के द्वारा चलायी जाने वाली सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने के साथ साथ रबी फसल में होने वाली बीमारियों, कीट, फंफूद आदि के रोकथाम के उपाय की भी जानकारी दी. जबकि मिट्टी जांच के लाभ एवं मिट्टी जांच नहीं करवाने से होने वाले नुकसान के साथ मिट्टी जांच एवं नमूना संग्रह की विस्तृत जानकारी भी किसानों को दी गयी. प्रखंड तकनीकी प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि किसानों को उन्नत कृषि तकनीक की जानकारी देने लिए विभाग द्वारा प्रत्येक पंचायत के एक राजस्व ग्राम में यह कार्यक्रम किया जा रहा है. उन्होंने किसानों को फसल प्रबंधन, बीज उपचार, प्रतिरक्षण एवं कृषि यांत्रिकीकरण योजना पर भी विस्तार से चर्चा की. इस चौपाल कार्यक्रम में नंददेव कुमार, सुबोध प्रसाद यादव, सिकंदर यादव, राम विलास यादव, रामकिशुन साव और श्यामदेव कुमार सहित दर्जनों किसान शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
