डंडारी में चुनाव के बाद खेती-किसानी में जुटे किसान

सरकार द्वारा प्रमाणित एवं अनुदानित दर पर रबी फसल के बीज का वितरण कार्य डंडारी प्रखंड क्षेत्र में शिविर लगाकर किए जा रहे हैं.

By MANISH KUMAR | November 12, 2025 8:42 PM

डंडारी. सरकार द्वारा प्रमाणित एवं अनुदानित दर पर रबी फसल के बीज का वितरण कार्य डंडारी प्रखंड क्षेत्र में शिविर लगाकर किए जा रहे हैं. इस अवसर पर प्रखंड के तेतरी में सैकड़ो किसान लाभान्वित हो रहे हैं. इस अवसर पर जानकारी देते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी परितोष कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में किसानों के बीच सरकार के द्वारा कई योजनाओं के तहत बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं. जिसमें मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना, हरा मटर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना एवं प्रमाणित बीज वितरण योजना मुख्य हैं. प्रखंड क्षेत्र में बीज वितरण के लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं. इस संबंध में कृषि समन्वयक ऋचा कुमारी, प्रभात कुमार एवं रणवीर कुमार ने बताया कि डंडारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 8 पंचायत हैं. जिसमें महिपाटोल, कटहरी, बांक, उतरी कटरमाला, राजोपुर, दक्षिणी कटरमाला, डंडारी, तेतरी आते हैं. इन सभी पंचायतों के अंतर्गत आने वाले सभी किसानों को रबी फसल 2025 में अनुदानित दर पर बीज का वितरण किसानों के बीच शुरु हो गया है. वर्तमान में अभी किसानों को गेहूं, हरा मटर, मसूर, चना, पीली सरसों, राई सरसों आदि की बीज किसानों को अनुदानित दर पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इन सभी फसलों के बीच वर्तमान में सरकार द्वारा दिए गए योजनाओं के अंतर्गत 80 प्रतिशत तक के अनुदान पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए किसानों को ऑनलाइन अपनी जरूरत के अनुसार जानकारी उपलब्ध करानी होती है. इसके अलावे मसूर का सामूहिक फसल प्रत्यक्षण के तहत किसानों को बुआई के लिए बीज के अलावे समुचित रखरखाव के लिए दो- दो हजार रुपए प्रति एकड़ की दर से राशि भी दी जाएगी. प्रखंड को कुल 55 किसानों का लक्ष्य दिए गए हैं. जिसमें 46 सामान्य एवं 9 अनुसूचित जाति के किसानों को देना है. कृषि पदाधिकारी परितोष कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना से डंडारी प्रखंड को 22 क्विंटल एवं प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत गेहूं 351 क्विंटल व प्रमाणित बीज 191 क्विंटल का लक्ष्य निर्धारित है. हरा मटर का राज्य योजना से 6.50 क्विंटल एवं राष्ट्रीय कृषि विकास योजना से 1.94 क्विंटल का लक्ष्य मिला है. बीज वितरण कार्यक्रम के तहत मटर का 20 क्विंटल एवं मसूर का प्रत्यक्षण में 8.80 क्विंटल एवं प्रमाणित बीज वितरण में 73 क्विंटल का लक्ष्य दिया गया है. पीली सरसों का 0.62 क्विंटल एवं राई सरसों का प्रत्यक्षण में 1.58 क्विंटल व प्रमाणित बीज वितरण में 7.92 क्विंटल का लक्ष्य दिए गए हैं. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि किसानों के बीच गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार के द्वारा यह योजना लाई गई है. ताकि वह बेहतर उत्पादन प्राप्त कर सकेंगे. बीज वितरण के साथ-साथ किसानों को नई कृषि तकनीकी, जैविक खाद के उपयोग और सिंचाई के आधुनिक तरीकों की भी जानकारी दी गई. सरकार के पहल की किसान कर रहे हैं सराहना : – डंडारी प्रखंड क्षेत्र के तेतरी गांव निवासी एवं प्रगतिशील किसान जयशंकर कुमार ने कहा कि किसानों के हितों में सरकार की यह योजना अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रही है. गरीब किसान महंगे दरों पर बीजों की खरीदारी मजबूरी में करते थे. लेकिन इन सभी चीजों को देखते हुए सरकार की यह पहल उन किसानों के लिए काफी लाभकारी साबित हो रही है. खासकर लघु एवं सीमांत किसान हैं. प्रखंड के सैकड़ो किसान इस योजना कल आप ले रहे हैं एवं सरकार की यह योजना का सराहना भी कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकार के द्वारा चलाए गए अनुदानित बीज समय पर उपलब्ध हो जाती है तो किसानों के लिए यह वरदान साबित होती है. किसान महंगे दरों पर बीजों की खरीदारी करने से बच सकते हैं. इस अवसर पर कृषि सलाहकार अमित कुमार, मनोज कुमार, संजीव कुमार, सुजीत दास, महानंद भारती, गिरीश कुमार आदि सहित दर्जनों की संख्या में किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है