पिपरा-समसा पथ पर पीपल का पेड़ गिरने से घंटों आवागमन रहा ठप

थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा समसा पीडब्ल्यूडी पथ के दहिया गांव स्थित आरके होंडा एजेंसी के पास सड़क किनारे अवस्थित एक विशाल सूखे पीपल के पेड़ अचानक जड़ से उखड़ कर सड़क के बीचो-बीच गिर जाने से अफरा तफरी का माहौल बन गया

By Prabhat Khabar | April 5, 2024 8:26 PM

भगवानपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा समसा पीडब्ल्यूडी पथ के दहिया गांव स्थित आरके होंडा एजेंसी के पास सड़क किनारे अवस्थित एक विशाल सूखे पीपल के पेड़ अचानक जड़ से उखड़ कर सड़क के बीचो-बीच गिर जाने से अफरा तफरी का माहौल बन गया. वहीं उक्त पथ पर आवागमन घंटो भर ठप हो गया. जिससे उक्त पथ से गुजरने वाली छोटी बड़ी सभी वाहनों की लंबी कतार लग गयी. वहीं उक्त पेड़ के गिरने से विद्युत प्रवाहित 33 केवी वोल्टेज व 11 हजार केवी वोल्टेज के विद्युत पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया. जिससे वहां के लोग बाल-बाल बच गये. वहीं उक्त पेड़ के गिरने से दहिया निवासी कन्हैया झा व राकेश के घरों में आंशिक रूप से क्षति पहुंची है. सुबह के समय में उक्त सड़क में आवागमन अवरुद्ध होने के कारण खासकर स्कूली बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. उक्त घटना की सूचना मिलते ही विद्युत कनीय अभियंता सुमन रंजन अपने मानव बल गोरेलाल, विकास कुमार, नरेश यादव के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर गिरे हुए वृक्ष को हटवाते हुए पुनः उक्त पथ पर आवागमन संचालित कर क्षतिग्रस्त विद्युत पोल को ठीक करवाने में जुट गये.

Next Article

Exit mobile version