बिहार में ATM से निकलने लगे जाली नोट, पुलिस ने सील कर ली तलाशी तो 500 के 97 नकली नोट मिले

बेगूसराय के गढ़पुरा बाजार की इंडिया वन एटीएम से 500 के जाली नोट निकलने की शिकायत के बाद उसे सील कर दिया गया था. बुधवार को पुलिस अधिकारियों ने एटीएम के अंदर रखे रुपयों की जांच की, जिसमें 500 के 97 जाली नोट मिले.

By Prabhat Khabar | October 29, 2020 7:36 AM

बेगूसराय के गढ़पुरा बाजार की इंडिया वन एटीएम से 500 के जाली नोट निकलने की शिकायत के बाद उसे सील कर दिया गया था. बुधवार को पुलिस अधिकारियों ने एटीएम के अंदर रखे रुपयों की जांच की, जिसमें 500 के 97 जाली नोट मिले.

500 के 97 नोट नकली मिले

थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार ने बताया कि बुधवार को एटीएम की तलाशी ली गयी. एटीएम में तीन लाख 74 हजार पांच सौ रुपये थे, जिनमें से तीन लाख 26 हजार के 500 रुपये के नोट असली मिले. वहीं, 500 के 97 नोट (48 हजार 500 रुपये) नकली मिले. जानकारी के अनुसार, पिछले 23 अक्तूबर को कोरियामा और हरकपुरा के दो युवकों ने गढ़पुरा बाजार की इंडिया वन एटीएम से एक-एक हजार रुपये निकाले थे.

पुलिस ने एटीएम की तलाशी ली,97 नोट जाली मिले

इस दौरान एक युवक को 500 के दो व दूसरे युवक को 500 के एक जाली नोट मिले. दोनों युवकों ने इसकी जानकारी गढ़पुरा थाने की पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने गढ़पुरा बाजार के इंडिया वन एटीएम को सील कर दिया था. इसके बाद बुधवार को एटीएम के कर्मी की मौजूदगी में पुलिस ने एटीएम की तलाशी ली. इसके बाद स्टेट बैंक, गढ़पुरा में पुलिस ने सभी नोटों की गिनती एवं पहचान करवायी, जिमनें 97 नोट जाली मिले.

Also Read: बैंकों में अब पैसे निकासी व जमा करने पर भी लगेगा चार्ज, सीनियर सिटीजन व बैंक कर्मियों को भी राहत नहीं, जानें नए नियम
एक्सिस बैंक, बेगूसराय से रुपया लेकर इस एटीएम में डाला गया था

थानाध्यक्ष ने बताया कि एक्सिस बैंक, बेगूसराय से रुपया लेकर इस एटीएम में डाला गया था. एक ही सीरीज के दर्जनों नोट नकली मिले हैं. उन्होंने बताया कि इंडिया वन एटीएम के लोडर पृथ्वी कुमार और शिव पूजन ने 13 अक्तूबर को एटीएम में रुपये डाले थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि शिकायत करनेवाले दोनों युवकों से पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

Posted by: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version