हर-हर महादेव चौक से पिपरा चौक तक हटाया गया अतिक्रमण
प्रशासन द्वारा गठित अतिक्रमण हटाओ टीम द्वारा हर-हर महादेव चौक से लेकर पिपरा चौक तक बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गयी.
बेगूसराय. प्रशासन द्वारा गठित अतिक्रमण हटाओ टीम द्वारा हर-हर महादेव चौक से लेकर पिपरा चौक तक बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गयी इस दौरान सड़क पर दर्जनों दुकानों को हटाया गया.अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व उपनगर आयुक्त ओसामा इब्न मंसूर,सहायक स्वच्छता एवं अवशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी अनुराग कुमार,नगर योजना पर्यवेक्षक अजीत कुमार गोंड कर रहें थे.टीम में काफी संख्या में पुलिस बल व निगम कर्मी भी शामिल थे.जैसे ही अतिक्रमण हटाओ अभियान की टीम बुलडोजर के साथ हर हर महादेव चौक पर पहुंची फुटपाथी दुकानदारों में हड़कंप मच गया. लोग जल्दी जल्दी अपने दुकानों के ढांचे को खुद से खोलकर हटाना आरंभ कर दिया.जिला प्रशासन व निगम प्रशासन द्वारा शहर में लगातार प्रचार प्रसार वाहन से माइकिंग करा कर अस्थाई व स्थायी अतिक्रमण को हटाने की सूचना दी जा रही है.प्रशासन द्वारा यह सूचित की जा रही है कि जो लोग सरकारी जमीन का अस्थाई या स्थाई अतिक्रमण कर रखा है वैसे अतिक्रमण को जब प्रशासन हटाएगी तो अतिक्रमण हटाने का खर्च भी अतिक्रमण करने वाले प्रतिष्ठान अथवा गृह स्वामी से ही वसुली की जाएगी.इसके बावजूद भी लोग सचेत नहीं हो रहें हैं.जब बुलडोजर अतिक्रमण वाले स्थान पर पहुंचती है.तभी अतिक्रमण हटाना आरंभ करते हैं.नगर निगम द्वारा हर-हर महादेव चौक से पिपरा चौक तक अतिक्रमण हटाने के दौरान दो कठरा गुमटी की जब्ती भी की गयी व अन्य ढांचा को बुलडोजर से ध्वस्त कर दी गयी.विदित हो कि उक्त मार्ग भी काफी सघन आवागमन वाली मार्ग है.इस मार्ग पर भी लोग काफी दिनों से अतिक्रमण कर रखा था.जिससे आवागमन सुलभ नहीं हो पा रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
