ट्रैफिक चौक से कैंटीन चौक तक हटाया गया अतिक्रमण

शहर के प्रमुख व अतिव्यस्त मार्ग ट्रैफिक चौक से लेकर कैंटीन चौक तक नगर निगम प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है.

By MANISH KUMAR | November 18, 2025 9:42 PM

बेगूसराय. शहर के प्रमुख व अतिव्यस्त मार्ग ट्रैफिक चौक से लेकर कैंटीन चौक तक नगर निगम प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है. अभियान दल का नेतृत्व सहायक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी अनुराग कुमार कर रहे थे. अभियान में कई निगम कर्मी व दर्जनों पुलिस बल शामिल थे. ट्रैफिक चौक से कैंटीन चौक तक सड़कों का अतिक्रमण करने वाले वैसे स्थाई दुकानदारों जो सड़क का अतिक्रमण करते पकड़े गये. वैसे दुकानदारों से नगर निगम प्रशासन द्वारा लगभग 11 हजार की जुर्माना राशि वसूली गयी. अतिक्रमण हटाने के दौरान उक्त मार्ग पर दुकानदारों के बीच पूरी तरह से अफरातफरी मची रही. कचहरी रोड में वैसे स्थाई दुकानदार जो अपनी अपनी दुकानें सीमा से बाहर निकाल रखा था उसे हटाया गया.इस मार्ग पर लगातार चारपहिया एवं दोपहिया वाहनों की भी अवैध पार्किंग कर सड़क के किनारे अवैध तरीके से पार्किंग कर देने की लगातार शिकायत इस मार्ग पर देखने को मिल जाती है.अतिक्रमण हटाने के दौरान अवैध रुप से रेहड़ी खोमचे वाले आनन-फानन में अपने अपने ठेले गाड़ी को सड़कों पर से हटाने लगे.वही कुछ अस्थाई निर्माण भी हटाने में जुट गये जिससे घंटों इस मार्ग पर अफरातफरी मची रही. शहर में जाम की स्थिति बदतर होती जा रही है.आये दिन शहर के लोग जाम से हलकान हो रहें हैं. महाजाम के कारण लोगों को समय की बर्बादी के साथ साथ एक ओर जहां पेट्रोल-डीजल जैसे कीमती इंधन का भी अतिरिक्त खर्च होता है.तो वहीं जाम के कारण मानसिक परेशानियों से भी गुजरना पड़ रहा है.महाजाम को लेकर नगर निगम प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलती रहती है किंतु समस्या जस की तस बनी हुई है.प्रशासन जब तक चुस्त रहती है.सड़कों पर अतिक्रमण रुकी रहती है.प्रशासन के सुस्त होते फिर हालत बदतर हो जाती है.महाजाम से निपटने के लिए पूर्व के वर्षों में भी कई योजनाएं बनी परंतु सभी योजनाएं ढाक के तीन पात वाली बात सावित हुई.जबकि बेगूसराय जिला मेडिकल हब के रुप में काफी विकास किया है.यहां दूर-दूर से अपात मरीजों को एबुलेंस लेकर यहां इलाज के लिये पहुंचते है.किंतु एनएच 31 सें शहर के अस्पतालों तक पहुंचने के लिए एंबुलेंस योग्य एक भी मार्ग नही है.न तो एबुलेंस खातोपुर चौक से और न ही हरहर महादेव चौक से बेहतर तरीके से आ सकती है.एंबुलेंस के लिए बेहतर रास्ता ट्रैफिक चौक से कचहरी चौक वाली मार्ग ही चौड़ी और उत्तम है.फिर भी यह मार्ग अतिक्रमण का शिकार हैं. विदित हो कि जिला प्रशासन व नगर निगम द्वारा अवैध अतिक्रमणकारियों को लगातार चेतावनी दी जा रही थी. पऱतु चेतावनी के बावजूद स्थाई दुकानदार द्वारा भी सड़कों का अतिक्रमण कर लिया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है