खेत के नीचे चलता था हथियारों का धंधा, बेगूसराय में मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश, ऐसे हुआ खुलासा
Encounter in Bihar: बेगूसराय के साहेबपुर कमाल के शालिग्रामी गांव में शनिवार को हथियार खरीदने पहुंचे अपराधियों की पुलिस के साथ भिड़ंत हाे गयी. इसमें पुलिस की गोली से एक अपराधी घायल हो गया. उसकी पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र निवासी राजकिशोर राय के पुत्र शिवदत्त राय के रूप में हुई. यहां पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का भी खुलासा किया.
Encounter in Bihar: बिहार एसटीएफ को सूचना मिली थी कि एक कुख्यात अपराधी अपने कुछ गुर्गों के साथ शालिग्रामी की तरफ हथियार खरीदने निकला है. इसके बाद बलिया डीएसपी साक्षी कुमारी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल उस अपराधी का पीछा करते हुए शालिग्रामी गांव पहुंचे, जहां पुलिस को देखते ही दो बाइकों पर सवार करीब पांच-छह अपराधी पेड़ की ओट लेकर पुलिस पर फायरिंग करने लगे.
चल रही थी मिनी गन फैक्ट्री
इसके बाद पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया और जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. इसमें एक अपराधी को जांघ में गोली लगी और वह वहीं जमीन पर गिर पड़ा. साथी को गोली लगते देख अन्य अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये. जख्मी अपराधी ने पुलिस को बताया कि तेज नारायण उच्च विद्यालय शालिग्रामी के उत्तर खेत में बने एक मकान में मिनी गन फैक्ट्री चल रही है, जहां वह साथियों के साथ हथियार खरीदने आया था.
क्या- क्या मिला
पुलिस ने जब अमित प्रसाद गुप्ता के घर की तलाशी ली, तो जमीन के नीचे एक तहखाना मिला, जिसे इस तरह से बनाया गया था कि अवैध हथियार निर्माण के दौरान ऊपर ढक्कन इस तरह से लग जाये कि किसी को संदेह न हो. फिलहाल उस घर में केवल एक वृद्ध महिला रहती है, जो मिनीगन फैक्ट्री संचालक शालीग्रामी निवासी अमित कुमार गुप्ता की नानी है. छापेमारी में मिनीगन फैक्ट्री से सात कट्टा, एक अर्धनिर्मित देसी पिस्तौल, सात मैगजीन, तीन लाख 70 हजार रुपये व 970 अवैध कफ सिरप तथा हथियार बनाने के कई सामान व उपकरण बरामद किये गये.
इसे भी पढ़ें: अमित शाह ने पहले ही कर दिया था इशारा, सम्राट चौधरी को लेकर क्या बोले थे देखिये
