स्थानांतरण पर बीडीओ ने कर्मियों को किया सम्मानित
प्रखंड के कई कार्यपालक एवं आइटी सहायक का स्थानांतरण जिलाधिकारी के द्वारा किया गया है.
By AMLESH PRASAD |
September 15, 2025 8:57 PM
...
गढ़पुरा. प्रखंड के कई कार्यपालक एवं आइटी सहायक का स्थानांतरण जिलाधिकारी के द्वारा किया गया है. इसको लेकर सोमवार को प्रखंड सभागार में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन बीडीओ विकास कुमार के नेतृत्व में किया गया. बीडीओ ने बताया कि आरटीपीएस कार्यालय में कार्यरत आईटी सहायक जनार्दन प्रसाद डिसुआ का स्थानांतरण बलिया प्रखंड हुआ है. इसके अलावा कार्यपालक सहायक में सुदीप कुमार, सपना कुमारी एवं दीपिका कुमारी का भी स्थानांतरण हुआ है. बीडीओ ने बताया कि ये सभी कर्मी अपने कार्यकाल में काफी अच्छा काम किये हैं. बीडीओ ने बताया कि खासकर एसआइआर में इन लोगों के कड़ी मेहनत के कारण काफी जटिल काम भी आसान हुआ था. इस दौरान मौके पर मौजूद प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि गढ़पुरा प्रखंड में आप लोगों का बेहतर कार्यकाल रहा आप लोग जहां भी जाएं अपनी लगन और मेहनत के बदौलत एक अलग पहचान बनाएं और हर गरीब निःसहाय का निश्चित रूप से सहयोग करें. कार्यक्रम के दौरान स्थानांतरित सभी कर्मियों को फूलमाला एवं अंग वस्त्र देकर बीडीओ ने सम्मानित किया. मौके पर सीआई सुभाष कुमार, ग्रामीण आवास सहायक सरोज कुमार, राजीव कुमार, के अलावे पंचायत स्वच्छता पर्यवेक्षक अजीत कुमार, प्रेमचंद्र झा, बिस्कोमान के कार्यपालक मलिक पासवान समेत कई कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है