उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरीदी उत्तरी में आठ कमरों का कराया जायेगा निर्माण-विधायक
प्रखंड के मटिहानी पंचायत एक खरीदी गांव में नवनिर्वाचित विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह के सम्मान में अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया.
मटिहानी. प्रखंड के मटिहानी पंचायत एक खरीदी गांव में नवनिर्वाचित विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह के सम्मान में अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश साह एवं मंच संचालन शिक्षक विजय कुमार ने किया. नागरिक अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने कहा कि पहली प्राथमिकता मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के मटिहानी पंचायत एक खरीदी गांव में उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरीदी उत्तरी मे आठ कमरा का निर्माण कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि पांच सात तक सरकारी विद्यालय विकास से वंचित रहा. उन्होंने कहा कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरीदी उत्तरी अभी भी एलवेस्टर की झोपड़ी में विद्यालय चल रहा है. साथ ही उन्होंने प्रखंड कार्यालय को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की प्रतिबद्धता जताई. उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक के कार्यकाल में चल रही सभी योजनाओं की जांच कराई जाएगी ताकि अनियमितताओं का खुलासा हो सके. अपने संबोधन में उन्होंने आरोप लगाया कि बीते कार्यकाल में क्षेत्र में दारू, बालू और स्मैक माफियाओं का राज था, जिसे अब समाप्त कर जनता के राज की शुरुआत की जाएगी. उन्होंने कहा मेरी जीत नहीं मटिहानी विधानसभा जनता की जीत हुई है. उन्होंने कहा की मैं मटिहानी विधानसभा का नेता नहीं बेटा हूं जब तक धरती रहेगी मैं जनता का कर्जदार हूं मैं अपने जनता के बीच सेवा करने के लिए तटपर रहूंगा. कार्यक्रम को मटिहानी कानू विकास संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य राजकुमार साह ने संबोधित करते हुए कहा की पूर्व के विधायक के कार्यकाल में मटिहानी पंचायत एक में एक भी योजना नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा की खरीदी गांव में एक चापाकल भी नहीं दिया गया है. खरीदी उत्क्रमित मध्य विद्यालय की स्थिति देनी है बनी हुई है. अर्ध निर्मित विद्यालय में बच्चों का पठन-पठान चल रही है लेकिन पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी पूर्व विधायक के द्वारा विद्यालय को नहीं देखा गया. उन्होंने कहा की इस चुनाव में अंग्रेज जैसे हुकूमत चलाने का कम पूर्व विधायक ने किया. जनता ने पांच वर्ष के लिए नरेंद्र कुमार सिंह ऊर्फ बोगो सिंह को फिर से विधायक बनाया है. उन्होंने कहा कि बोगो सिंह गरीब की आवाज है. विद्यालय के -छात्राओं के द्वारा स्वागत गान एवं नृत्य की प्रस्तुति की गयी. इस कार्यक्रम में कानू विकास संघ के जिला अध्यक्ष बुटन साह, कानू विकास संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार साह, कांग्रेस पूर्व प्राखंड अध्यक्ष अशोक राय, नवीन कुमार सिंह, सुरेश कुमार सिंह, रामलगन सिंह ,आरती देवी, सुबोध साह, रोहित कुमार, मनीष कुमार ,राम प्रसाद ,अरविंद कुमार, विकास कुमार, शिक्षक सुनील कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
