स्कूली बच्चों के बीच शैक्षणिक किटों का किया गया वितरण

प्रखंड क्षेत्र में अब गरीब तबके के बच्चे भी प्राइवेट स्कूल के बच्चों की तरह स्कूल बैग में कॉपी, किताब रखकर स्कूल जायेंगे.

By MANISH KUMAR | December 5, 2025 9:32 PM

डंडारी. प्रखंड क्षेत्र में अब गरीब तबके के बच्चे भी प्राइवेट स्कूल के बच्चों की तरह स्कूल बैग में कॉपी, किताब रखकर स्कूल जायेंगे. इसको लेकर प्रखंड के सरकारी स्कूलों के वर्ग 01 से 12 तक के बच्चों के शैक्षणिक उन्नयन के लिए उनके बीच शैक्षणिक किटों का वितरण किया जा रहा है. इसके लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा प्रदत्त शैक्षणिक किटों का बीआरसी द्वारा स्कूलों में वितरण किया गया है. अब स्कूलों को मिले शैक्षणिक किटों का बच्चों के बीच वितरण किया जा रहा है. इस संबंध में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटरमाला में गुरुवार को प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रभा कुमारी के द्वारा विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों के बीच शैक्षणिक किटों का वितरण किया गया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बच्चों के बीच बैग, कॉपी एवं अन्य सामग्री का विवरण किया जा रहा है. इससे गरीब तबके के बच्चों को पढ़ाई में मदद मिलेगी. इसके पहले बच्चों के बीच पुस्तकों का वितरण किया जा चुका है और अब बैग, कॉपी का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा दी गयी शैक्षणिक किटों को उपलब्ध कराया गया. इसके पश्चात ही प्राप्त शैक्षणिक किटों का अपने स्कूल में छात्र -छात्राओं के बीच वितरण किया गया. इस दौरान मौके पर उपस्थित विद्यालय के शिक्षक राहुल कुमार, सर्वोत्तम कुमार, अनुराग कुमार, महेश कुमार, प्रेमजीत कुमार आदि सहित सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है