Begusarai News : 19वां अखिल भारतीय जंबूरी में इसीआर ने लहराया परचम

अखिल भारतीय स्काउट एंड गाइड के राष्ट्रीय जम्बूरी, लखनऊ में इस्ट सेंट्रल रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड राज्य मुख्यालय हाजीपुर जोन के पांचों मंडलों और छह जिला संघों के 281 सदस्यों ने भाग लिया.

By SHAH ABID HUSSAIN | December 2, 2025 9:59 PM

बरौनी. अखिल भारतीय स्काउट एंड गाइड के राष्ट्रीय जम्बूरी, लखनऊ में इस्ट सेंट्रल रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड राज्य मुख्यालय हाजीपुर जोन के पांचों मंडलों और छह जिला संघों के 281 सदस्यों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम में इसीआर टीम का नेतृत्व जीवानंद मिश्र, जिला सचिव गढ़हरा ने किया. जम्बूरी में स्टेट गेट, प्राथमिक उपचार, स्किलोरामा, हैंडीक्राफ्ट, रंगोली, पीजेंट शो, टू पोल टावर, एक्सिबिशन, फिजीकल डिस्प्ले, कैन भास पेंटिंग सहित दर्जनों प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसीआर टीम ने भारतीय रेलवे जोनों में तीसरा और राज्यों में सातवां स्थान प्राप्त किया. जीवानंद मिश्रा ने बताया कि यह स्काउट एंड गाइड का महापर्व था, जिसका आयोजन राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा प्रत्येक पांच वर्षों में किया जाता है. कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने किया, जबकि समापन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित थे. इस अवसर पर जिला स्काउट सचिव को दिल्ली, राजस्थान, बिहार, झारखंड, हरियाणा, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों द्वारा शॉल, प्रतीक चिह्न और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. राष्ट्रीय जम्बूरी में प्राप्त अवार्ड हाजीपुर मुख्यालय में जमा किये जायेंगे. भाग लेने वालों में राज्य संगठन आयुक्त स्काउट नीरज चंद्र मिश्रा, अशोक कुमार सिंह, संटू कुमार, मनीष कुमार, पंकज कुमार, राकेश, शशिकांत, चंदन कुमार, सुलेखा कुमारी, निक्की कुमारी सहित गढ़हरा से 40 सदस्य शामिल थे. कार्यक्रम की सफलता पर मुख्य राज्य आयुक्त नीरज वर्मा, राज्य आयुक्त स्काउट अरविंद रजक, राज्य सचिव जितेश कुमार मंडल, सहाय राज्य सचिव प्रभात कुमार, मुख्य जिला आयुक्त सोनपुर तांती, जिला आयुक्त गढ़हरा डॉ कमल कुमार भगत, दिलीप पासवान, कुलदीप कुमार और विकास चंद दत्ता ने टीम को बधाई दी. कार्यक्रम के माध्यम से स्काउट एंड गाइड सदस्यों ने न केवल अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन किया, बल्कि संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और सेवा भावना का संदेश भी दिया. इस जम्बूरी में सफलता और सम्मान से बरौनी व गढ़हरा क्षेत्र का नाम राष्ट्रीय स्तर पर उजागर हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है