छापेमारी में घर से दो कट्टे व 21 कारतूस जब्त, बदमाश ने थाने में किया आत्मसमर्पण

स्थानीय पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को थाना क्षेत्र के गोखलेनगर विष्णुपुर गांव में छापेमारी कर एक बदमाश के घर से दो देसी कट्टा, 21 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

By MANISH KUMAR | January 8, 2026 10:04 PM

बलिया. स्थानीय पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को थाना क्षेत्र के गोखलेनगर विष्णुपुर गांव में छापेमारी कर एक बदमाश के घर से दो देसी कट्टा, 21 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. साथ ही पुलिस की दबिश के दबाव में बदमाश के द्वारा थाना में आत्मसमर्पण किया गया है, जिसे पुलिस के द्वारा विधिवत गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के गोखलेनगर विष्णुपुर में एक बदमाश के द्वारा देसी कट्टा एवं गोली छुपा कर रखा गया है. इस सूचना के सत्यापन को लेकर पुलिस अवर निरीक्षक विनोद कुमार के साथ पुलिस बल के जवान गोखले नगर विष्णुपुर गांव में छापेमारी कर प्रमोद सिंह के पुत्र मुरारी कुमार सिंह के घर की पुलिस अधिकारी के द्वारा तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान घर से दो देसी कट्टा एवं 21 कारतूस बरामद किया गया. साथ ही उसकी पत्नी से इस संबंध में पूछताछ पर उसने बताया कि बरामद हथियार व गोली उनके पति का है. बरामद सामान को लेकर पुलिस अवर निरीक्षक विनोद कुमार के द्वारा बलिया थाने में जप्त हथियार एवं गोली गिरफ्तारी की आवेदन देकर कांड संख्या 17/26 दर्ज कराई गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के विरुद्ध हत्या सहित कई मामले दर्ज हैं. जिसमें वर्ष 2022 में कांड संख्या 302/22 एवं वर्ष 2025 में कांड संख्या 471/25 आर्म्स एक्ट का प्राथमिकी दर्ज के नामजद अभियुक्त बनाया गया था. उन्होंने बताया बदमाश मुरारी कुमार सिंह की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर दबाव बनाया गया. इस दबाव के कारण मुरारी सिंह थाने में आकर आत्मसमर्पण कर दिया. जिसे विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है