भीषण शीतलहर को लेकर 13 तक बंद रहेंगे आठवीं कक्षा तक के स्कूल

जिले में पड़ रही ठंड के कारण कम तापमान को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य एवं जीवन की सुरक्षा के दृष्टिगत महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है.

By MANISH KUMAR | January 10, 2026 10:04 PM

बेगूसराय. जिले में पड़ रही ठंड के कारण कम तापमान को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य एवं जीवन की सुरक्षा के दृष्टिगत महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. इस संबंध में जिला दंडाधिकारी सह डीएम श्रीकांत शास्त्री द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा-163 के अंतर्गत जिले के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों में प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र सहित कक्षा 8 वीं तक की सभी शैक्षणिक गतिविधि 11 जनवरी से 13 जनवरी तक पूर्णतः प्रतिबंधित रखने का निर्देश दिया है. वहीं कक्षा 8 वीं से उपर की कक्षाओं का संचालन विशेष सावधानी के साथ सुबह 10:00 बजे से शाम 04:30 बजे तक करने का निर्देश दिया है. विद्यालय प्रबंधनों को उल्लेखित आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को पुर्ननिर्धारित करने का निदेश जिला दंडाधिकारी बेगूसराय द्वारा दिया गया है. जिला पदाधिकारी ने सभी आंगनबाड़ी केंद्र दोपहर 12:00 बजे से 02:00 बजे के बीच केवल बच्चों को पका हुआ भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. प्री-बोर्ड तथा बोर्ड परीक्षाओं के लिए संचालित की जाने वाली विशेष कक्षाएं एवं परीक्षाएं इस आदेश के प्रतिबंधों से मुक्त रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है