जिला बैडमिंटन एसोसिएशन का निर्वाचन संपन्न, डाॅ रंजन चौधरी बने अध्यक्ष
जिला बैडमिंटन एसोसिएशन का सत्र 2025 से 2019 के लिए होटल आनंद के सभागार में बेगूसराय में पदधारकों का निर्वाचन सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ.
By AMLESH PRASAD |
September 15, 2025 8:44 PM
...
बेगूसराय. जिला बैडमिंटन एसोसिएशन का सत्र 2025 से 2019 के लिए होटल आनंद के सभागार में बेगूसराय में पदधारकों का निर्वाचन सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. निर्वाचित पदाधिकारी द्वारा नए सत्र के लिए निर्वाचित पदधारकों का उपस्थित सदस्यों से परिचय कराया गया. इस अवसर पर बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव के एन जायसवाल की उपस्थिति में तथा उनके पर्यवेक्षण में यह निर्वाचन संपन्न हुआ. पदधारकों का परिचय नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ रंजन कुमार चौधरी द्वारा संपन्न किया गया. सचिव, बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन के एन जायसवाल की उपस्थिति में ही नवगठित कार्यकारिणी कमेटी की बैठक भी इसी समारोह स्थल पर आयोजित की गयी. निर्वाचित पदधारकों में डॉ रंजन कुमार चौधरी अध्यक्ष, रूप किशोर मिश्रा सचिव, प्रदीप कुमार कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष के रूप में संजय कुमार सिन्हा, अमित दयाल, संजीव कुमार, संयुक्त सचिव के रूप में मनोज कुमार, यशवंत कुमार, धीरज कुमार शामिल हैं. निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा अधिवक्ता संजय कुमार द्वारा की गयी. साथ ही आठ सदस्यीय कार्यकारिणी सदस्यों को मनोनीत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है