डॉ आंबेडकर ने भारत को दिया दुनिया का अद्वितीय संविधान : पूर्व डिप्टी सीएम

बखरी के उजान बाबा स्थान पर जिला भाजपा द्वारा आंबेडकर जयंती सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया गया.

By MANISH KUMAR | April 24, 2025 10:07 PM

बखरी. बखरी के उजान बाबा स्थान पर जिला भाजपा द्वारा आंबेडकर जयंती सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि डॉ आंबेडकर ने भारत को दुनिया का अद्वितीय संविधान दिया है. जिसमें समता, समानता तथा दलित व वंचित जमात के लिए आरक्षण का प्रावधान है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा अपनी ही सरकार में तत्कालीन प्रधानमंत्रियों ने खुद से भारत रत्न ले लिया, लेकिन बाबा साहब को भारत रत्न का सम्मान नहीं दिया. आजादी के चार दशक बाद जब केंद्र में भाजपा के समर्थन से वीपी सिंह की सरकार बनी. तब कहीं जाकर 1990 में अटल जी के प्रयास से उन्हें भारत रत्न मिल सका. कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार डाॅ आंबेडकर के सपनों को साकार करने का काम कर रही है.

बखरी के उजान बाबा स्थान में आंबेडकर जयंती सप्ताह का समापन समारोह आयोजित

आजादी के पचास साल बाद भी कांग्रेस गरीबी हटाओ का नारा देकर गरीबों और दलितों का शोषण करते रही. उन्हें उनकी मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित रखा. 2014 में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद दलितों को अपना पक्का मकान, शौचालय, रसोई गैस तथा मुफ्त बिजली और राशन की सुविधा मिली. वही आंबेडकर जयंती सप्ताह समापन समारोह को संबोधित करते हुए महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि आजकल संविधान हाथों में दिखाने का फैशन सा चल पड़ा है. बाबा साहब का अपमान करने वाली कांग्रेस और महागठबंधन के लोग उनके बनाये संविधान को बदलने की बात कर रहे हैं. कहा कि संविधान को कोई भी नहीं बदल सकता मात्र संशोधन कर सकता है. भाजपा की सरकार ने भी संविधान में संशोधन किया तो दलितों को आरक्षण की समय सीमा बढाने तथा पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता दिलाने के लिए की है. राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए कश्मीर से धारा 370 और 35ए हटाने के लिए संविधान में संशोधन लाया. कांग्रेस को तो शर्म करना चाहिए कि उन्होंने 1974 में लोकतंत्र की हत्या करने व संविधान को कुचलने का जघन्य अपराध किया. भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा ने कहा कि बाबा साहब ने दलित समाज को उन्हें उनके अधिकारों के लिए संघर्ष किया था. जयंती समारोह की अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सह ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मनोज महतो तथा संचालन पूर्व नगर अध्यक्ष अमरनाथ पाठक ने किया. धन्यवाद ज्ञापन जिला भाजपा प्रवक्ता सिधेश आर्य ने किया. मौके पर मौजूद पूर्व विधायक रामविनोद पासवान, रामानंद राम, रामशंकर पासवान, सुनील राम, रामप्रवेश सहनी, कृष्ण मोहन पप्पू, विजय तांती, मुकेश महतो, मीनू राम, पिंटू पासवान, शिम्पी गांधी, पवन सिंह, निकेत सिंह राठौड़, कृष्ण मोहन चौधरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है