साइबर अपराध पर ब्रेक लगाने के लिए एक्टिव मोड में करें अनुसंधान : डीआइजी

डीआइजी आशीष भारती ने कार्यालय में बेगूसराय एवं खगड़िया जिला के साइबर अपराध के कांडों की साइबर थाना में पदस्थापित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की.

By AMLESH PRASAD | May 3, 2025 10:35 PM

बेगूसराय. डीआइजी आशीष भारती ने कार्यालय में बेगूसराय एवं खगड़िया जिला के साइबर अपराध के कांडों की साइबर थाना में पदस्थापित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की. जिसमें बेगूसराय जिला के साइबर थाना अध्यक्ष पुलिस उपाधीक्षक इमरान अहमद एवं खगड़िया जिला के प्रभारी साइबर थाना अध्यक्ष पुलिस उपाधीक्षक त्रिलोकनाथ मिश्रा एवं दोनों जिला के साइबर थाना के अनुसंधानकर्ता शामिल हुए. समीक्षा के क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक ने दोनों जिला के थाना अध्यक्षों एवं अनुसंधानकर्ताओं से साइबर अपराध के कांडों में अनुसंधान की स्थिति की जानकारी ली. पूर्व में भी बेगूसराय साइबर थाना की समीक्षा की गगयी थी. जिसके फलस्वरूप वर्ष 2025 में साइबर अपराध के कांडों में गिरफ्तारी, कांड निष्पादन तथा पीड़ितों को ठगी की गयी राशि को वापस लौटाने में वृद्धि हुई है. साइबर अपराध के मामलों में पुलिस कार्यवाही को और बेहतर बनाने के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक ने दोनों जिला के साइबर थाना के थानाअध्यक्षों एवं अनुसंधानकर्ताओं को अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी करने एवं कांडों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त सूचना प्राप्त होने पर तुरंत कांड दर्ज करने, ठगी की राशि को होल्ड करने, राशि को पीड़ित को वापस कराने तथा एनसीआरपी पोर्टल से प्राप्त सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही कर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है. लापरवाही बरतने वाले अनुसंधानकर्ताओं से अनुशासनिक कार्यवाही के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी कर तीन वारंटी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर बछवाड़ा थाने की पुलिस ने शुक्रवार की रात तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि चमथा दो पंचायत के गोपटोल निवासी स्व छोटू राय के पुत्र छठ्ठु राय व चमथा तीन पंचायत के गोपालपुर गांव निवासी सुजान राय के पुत्र अमरजीत राय उर्फ भुल्लु राय को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. उक्त दोनों आरोपितों पर मारपीट व जानलेवा हमले का नामजद आरोप है. वहीं गोविंदपुर तीन पंचायत के हिरायचक गांव निवासी स्व जीतन चौधरी का पुत्र शशि चौधरी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. उक्त तीनों आरोपित न्यायालय से फरार चल रहे थे. जिसके बाद न्यायालय द्वारा तीनों आरोपितों के खिलाफ वारंट जारी किया गया था. आरोपितों से पूछताछ के उपरांत न्यायिक हिरासत बेगूसराय भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है