डीएम ने दिव्यांगजनों के बीच इलेक्ट्रिकल साइकिलों का किया वितरण
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर बुनियाद केंद्र तेघड़ा में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस 2025 कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया.
बेगूसराय. अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर बुनियाद केंद्र तेघड़ा में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस 2025 कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर दिव्यांगजनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान डीएम तुषार सिंगला ने पात्र लाभार्थियों के बीच इलेक्ट्रिकल साइकिलों का वितरण भी किया गया. डीएम ने दिव्यांगजनों को बैट्री चलित साइकिल की चाबी सौंपी तो उनके चेहरे में खुशी झलकने लगी. कार्यक्रम में अंडर-18 दिव्यांग प्रतिभागियों द्वारा 50 मीटर दौड़, निबंध लेखन, चित्रकला एवं गायन जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया. इनमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को जिला पदाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर चयनित तीन दिव्यांग खिलाड़ियों लॉन बॉल धीरज कुमार रजत पदक, पैरा लोन बोल में अजय कुमार साह कांस्य पदक एवं 800 मीटर दौड़ प्रतिस्पर्धा में छत्तीस कुमार कांस्य पदक को भी जिला पदाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर विशेष रूप से सम्मानित किया गया. इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी तेघड़ा, सहायक निदेशक दिव्यांगजन कोषांग, प्रखंड विकास पदाधिकारी तेघड़ा समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
