माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल में दीपावली व छठ पूजा की रही धूम

माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल उलाव और किड्जी वात्सल्य विहार बीआरटीएस में दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए.

By MANISH KUMAR | October 19, 2025 9:23 PM

बेगूसराय. माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल उलाव और किड्जी वात्सल्य विहार बीआरटीएस में दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए. बच्चों ने दीप सजावट, घरौंदा और रंगोली प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया. तृतीय कक्षा की ऋषिका चौधरी, मान्या, अनिका सिन्हा, अलीना, जिग्याशु, साईं, मित्रगण, उत्सव, लक्ष्य और प्रत्यूष ने छठी मैया को समर्पित भक्ति संगीत प्रस्तुत किया, जिससे कार्यक्रम स्थल मंत्रमुग्ध हो गया. विद्यालय की प्राचार्या डॉ. शीतल देवा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों में भारतीय सभ्यता, संस्कृति और परंपराओं की नींव डालते हैं. उन्होंने बताया कि छठ पूजा वैदिक काल से चली आ रही है और यह बिहार की सांस्कृतिक पहचान का अहम हिस्सा है. साथ ही, उन्होंने बच्चों को सुरक्षित और प्रदूषण-मुक्त दीपावली मनाने के लिए प्रेरित किया. विद्यालय के निदेशक डॉ. मनीष देवा ने कहा कि सूर्य ही एक ऐसा देवता हैं जिन्हें प्रत्यक्ष रूप में देखा जा सकता है. सूर्य की किरणें न केवल विटामिन डी का स्रोत हैं बल्कि कई रोगों को नष्ट करने की शक्ति भी देती हैं. उन्होंने कहा कि दीपावली हमें जीवन में प्रकाश, खुशी और समृद्धि लाने की प्रेरणा देती है. डॉ. देवा ने सभी को छठ पूजा और दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी और माउंट लिट्रा व किड्जी परिवार की ओर से बच्चों और अभिभावकों को उत्सव की बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है