असामाजिक तत्वों केखिलाफ कार्रवाई करने का डीआइजी ने दिया निर्देश

बेगूसराय पुलिस उपमहानिरीक्षक आशीष भारती ने पुलिस अधीक्षक खगड़िया एवं बेगूसराय जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक रक्षित, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय एवं चुनाव में लगे अन्य पदाधिकारी के साथ चुनाव तैयारी के संबंध में बैठक की.

By MANISH KUMAR | October 16, 2025 10:25 PM

बेगूसराय. बेगूसराय पुलिस उपमहानिरीक्षक आशीष भारती ने पुलिस अधीक्षक खगड़िया एवं बेगूसराय जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक रक्षित, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय एवं चुनाव में लगे अन्य पदाधिकारी के साथ चुनाव तैयारी के संबंध में बैठक की. पुलिस उपमहानिरीक्षक ने सभी पदाधिकारियों से चुनाव तैयारी के बारे में जानकारी ली तथा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिया. उन्होंने विशेषकर सीएपीएफ की ड्यूटी में प्रभावी उपयोग करने (फ्लैग मार्च, चेकिंग अभियान, रेड, गिरफ्तारी इत्यादि हेतु), सभी बूथ की संवेदनशीलता का आकलन कर प्रभावी पुलिस बल प्रतिनियुक्त करने, एसएसटी-एफएसटी / चेक नाका को 24 घंटे कार्यरत करने तथा प्रभावी तरीके से क्रियाशील बनाने, असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करने (बॉन्ड भरवाने, सीसीए, थानाबदर/ जिलाबदर इत्यादि) तथा निगरानी रखने, अपराधियों की गिरफ्तारी करने, आग्नेयास्त्र, शराब एवं अन्य अवैध वस्तुओं की बरामदगी करने तथा उक्त अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी करने, सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त त्रुटिरहित चुनाव प्रबंधन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त खगड़िया जिला के पसराहा थाना तथा मुफस्सिल थाना एवं बेगूसराय जिला के साहेबपुरकमाल थाना स्थित अंतर जिला चेक पोस्ट का निरीक्षण किया तथा प्रभावी चेकिंग हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है