पुलिस मुठभेड़ में दियारा के कुख्यात नीरज सिंह को लगी गोली, तीन साथियों के साथ गिरफ्तार

बेगूसराय और पटना जिले की सीमा पर एसपी बेगूसराय मनीष कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है.

By MANISH KUMAR | November 20, 2025 9:12 PM

तेघड़ा. बेगूसराय और पटना जिले की सीमा पर एसपी बेगूसराय मनीष कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है. सीमावर्ती गंगा नदी के दियारा इलाके में छापेमारी के दौरान एनकाउंटर में एक अपराधी घायल हो गया है. उसकी पहचान मोकामा थाना क्षेत्र के बरहपुर गांव निवासी दियारा का कुख्यात अपराधी नीरज कुमार सिंह के रूप में किया गया है. उक्त कार्रवाई में अपराधी नीरज सिंह के तीन अन्य साथी और बड़ी संख्या में हथियार एवं कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है. गुरुवार की अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है. जानकारी के मुताबिक एनकाउंटर के दौरान अपराधी नीरज के बाएं पैर में गोली लगी. गोली लगने के बाद सबसे पहले इलाज के लिए उसे तेघड़ा अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार उपरांत से उसे सदर अस्पताल, बेगूसराय रेफर किया गया है. पुलिस ने मौके पर से तीन बदमाशों को गिरफ्तार भी किया है. 2 राइफल, एक कट्टा, एक पिस्टल, 15 कारतूस, 7 खोखा बरामद हुआ है. वहीं एसपी बेगूसराय मनीष के नेतृत्व में बेगूसराय की पुलिस और एसटीएफ इलाके में लगातार कार्रवाई कर रही है. गंगा नदी के उस पार मोकामा एवं बाढ़ थाने की पुलिस को भी अलर्ट किया गया है. अपराधी नीरज सिंह एवं उसके तीन साथी को गिरफ्तार करने के साथ पुलिस ने. 315 बोर का 02 रेगुलर राइफल, . 315 बोर का 01 देशी कट्टा, . 7.65 एमएम बोर का 01 पिस्टल, .315 एमएम का 12 जिंदा कारतूस, . 7.65 एमएम का 03 जिंदा कारतूस, .315 एमएम का खोखा 06 एवं . 7.65 एमएम पिस्टल का 01 खोखा के साथ 07 मोबाइल फोन भी जब्त किया है. वहीं गिरफ्तार अपराधी नीरज पर मोकामा थाना में एक आपराधिक मामला दर्ज है. वहीं उसके साथी विष्णु कुमार पर मोकामा थाना में दो आपराधिक मामला दर्ज है. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि नीरज को चुनावी रंजिश के कारण फंसाया गया है उसके ऊपर कोई मामला दर्ज नहीं है. कुछ लोगों का कहना है कि नीरज मधुरापुर निवासी था, लेकिन दियारा की जमीन पर यादव और बीन के अवैध कब्जा कर लेने के कारण वर्चस्व की लड़ाई के कारण उसने हथियार का सहारा लिया और अपनी और समाज के लोगों के जमीन की रक्षा के लिए दियारा में ही रहने लगा. फिलहाल बेगूसराय पुलिस एवं एसटीएफ पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे अपराधी

एसटीएफ को सूचना मिली थी कि मोकामा थाना क्षेत्र के बरहपुर गांव का रहने वाला कुख्यात अपराधी नीरज कुमार गंगा नदी के मेकरा दियारा में साथियों के साथ अपराध की किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. इनपुट के आधार पर एसटीएफ की टीम तेघड़ा थाना क्षेत्र और मोकामा-बाढ़ थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में पहुंची. पुलिस के आने की भनक लगते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में एसटीएफ की टीम ने भी फायरिंग की. इस दौरान एक गोली नीरज के बाएं पैर में लगी. गोली लगने के बाद भी उसने भागने का प्रयास किया, लेकिन एसटीएफ ने पकड़ लिया. इस दौरान बैकअप दे रही तेघड़ा थाने की पुलिस ने तीन बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं एसटीएफ ने जानकारी देते हुए बताया है कि 19 नवंबर की देर रात बिहार एसटीएफ की विशेष टीम एवं बेगूसराय जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तेघरा (बेगूसराय) थाना अंतर्गत मधुरापुर दियारा में छापामारी कर मोकामा थाना के बरहमपुर निवासी अपराधी नीरज सिंह, फुलवड़िया थानाक्षेत्र के मधुरापुर निवासी कन्हैया कुमार, मोकामा थाना बरहमपुर निवासी विकाश सिंह एवं बिष्णु कुमार को पुलिस मुठभेड़ उपरांत अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है