धनतेरस पर 170 करोड़ का हुआ कारोबार, सर्राफा बाजार में सबसे अधिक 50 करोड़ का हुआ व्यापार

धनतेरस के अवसर पर शनिवार को जिले में लोगों ने जमकर खरीदारी किया.

By MANISH KUMAR | October 18, 2025 10:10 PM

बेगूसराय. धनतेरस के अवसर पर शनिवार को जिले में लोगों ने जमकर खरीदारी किया. लोगों ने विभिन्न रेंज के धातु, बर्तन, आभूषण, बाइक, कार, फर्नीचर, आलमीरा, इलेक्ट्रॉनिक सामान, टीवी,फ्रीज रेफरीजरेटर,वॉसिंग मशीन,मोबाइल आदि वस्तुओं की जमकर खरीदारी की. महंगाई पर आस्था पूरी तरह से भारी रहा. पूरे जिले में धनतेरस के अवसर पर लगभग 170 करोड़ से अधिक का व्यापार हुआ है.पिछले वर्ष की तुलना में छह प्रतिशत की बढोत्तरी दर्ज हुई है.वहीं कुछ व्यापारियों का कहना है कि वस्तु के कीमतों में उछाल रहने के वजह से कुल राशियों में वृद्धि दिख रही है.परंतु व्यापार में बढोतरी खास नही रही.सबसे अधिक व्यापार सर्राफा बाजार में दिखी.उसके बाद क्रमशः इलेक्ट्रॉनिक,कार,बाइक मोबाइल,फर्नीचर बर्तन व लाइट बाजार की रही.मेन रोड व कचहरी रोड में देर रात तक काफी भीड़ के कारण मेले जैसा नजारा बना रहा. सर्वाधिक भीड़ इन्हीं बाजारों में उमड़ी थी. कचहरी रोड व मेन रोड बाजार आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहा.ऑटो मोबाइल की भी जमकर बिक्री हुयी.टू व्हीलर की खरीदारों की कतार लगी थी. गाड़ियों की डिलीवरी देर रात तक चलती रही.धनतेरस में शहर से लेकर गांव तक भीड़ उमड़ पड़ी.दुकान तो दुकान सड़कों पर पसरी भीड़ के कारण सारे वाहन रेंगते हुए नजर आये.शहर में कई मार्गों पर मेले जैसा नजारा बन गया था. धनतेरस पर झाड़ू खरीदने की मान्यता है.इस वजह से बाजार में झाड़ू की भी जमकर बिक्री हुई है.

सबसे अधिक भीड़ जुटी रही बर्तन बाजार में

धनतेरस की शाम सबसे अधिक भीड़ बरतन की दुकानों पर जुटी थी.बरतन बाजार की सड़कों पर देर शाम तक ग्राहकों की भीड़ जुटी रही. कम आय वर्ग वाले ग्राहकों के बीच धातुओं के बरतन का दुकान आकर्षण का केंद्र था.बर्तन दुकानों पर ग्राहकों ने जहां 10 रुपये से लेकर छह हजार रुपये तक की खरीदारी कर रहे थे.

धनतेरस में दिखा ग्राहकों का उत्साह

80 की संख्या में सबसे अधिक दो लाख कीमत वाली 65 ” टीवी की हुई बिक्री

चार लाख वाले स्वर्ण आभूषण की कुल 250 ग्राहकों ने की खरीदारी

सबसे कीमती पांच लाख की फर्नीचर सेट की भी 60 ग्राहकों ने किया खरीदारी

लगभग 80 की संख्या में 55 हजार कीमत वाली स्टील आलमीरा की हुई बिक्री

पीतल की गणेश लक्ष्मी की मूर्ति, आसन सहित 6500 सौ रुपये में था उपलब्ध

सात हजार वाले बाल्टी सेट की भी काफी हुई बिक्री

किस आइटम पर कितनी हुई धनवर्षा

सोने-चांदी जेवरात : 55 करोड़

बर्तन-किचन सामग्री : 50 करोड़

फर्नीचर सामग्री : 25 करोड़इलेक्ट्रॉनिक सामग्री : 15 करोड़

वाहन : 15 करोड़फ्रीज व बाॅशिंग मशीन : 8 करोड़

झाड़ू व पूजन सामग्री : 12 करोड़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है