देश में तब तक लोकतंत्र है, जब तक हिंदू का बहुमत है : गिरिराज सिंह

देश में तब तक लोकतंत्र सुरक्षित है जब तक हिन्दुओं का बहुमत है.

By MANISH KUMAR | January 10, 2026 10:00 PM

बछवाड़ा. देश में तब तक लोकतंत्र सुरक्षित है जब तक हिन्दुओं का बहुमत है. दुनिया में इस्लामिक देश जहां-जहां है, वहां लोकतंत्र नहीं है. उक्त बातें बेगूसराय के सांसद सह केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नारेपुर हाइस्कूल के प्रांगण में भाजपा कार्यकर्ता सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में सभा को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि एक नेता ने कहा देश में अब प्रधानमंत्री बनेगी वह हिजाब पहनेगी, मैं कहना चाहता हूं कि 2047 तक देश में एनडीए की सरकार रहेगा. यह फिक्स हो चुका है. उन्होंने कहा कि हिजाब पर सवाल वही करता है, जिसके मन में पाप रहता है. जिसके अंदर पाप रहता है, वह गजवा ए हिंद का भी सवाल उठता. विपक्ष को बुर्का वाली और हिजाब वाली चाहिए. इन लोगों के मन में गजवा ए हिंद है. भारत में गजवा ए हिंद नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि बंगाल में हिंदू भाग रहे हैं और बंगाल में लोकतंत्र तभी तक रहेगा, जब तक बंगाल में हिंदू की आबादी रहेगी. देश में तब तक लोकतंत्र है जब तक हिंदू का बहुमत है. उन्होंने जीविका दीदी को कहा कि 60 वर्ष के नीचे के जो भी दीदी हैं उन सभी को मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत राशि दी जाएगी. उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि कभी लाल झंडे को इस बेगूसराय की धरती पर आने न दें. सभा को संबोधित करते हुए बछवाड़ा विधायक सह पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने कहा विपक्ष को बिहार की जनता ने नकार दिया. बिहार की जनता ने कहा हमको जंगल राज नहीं चाहिए, हमको मंगल राज चाहिए. बिहार की जनता ने इस वार चुनाव के दौरान सीना ठोकर एनडीए को मजबूत करने का काम किया है. इसलिए हम आम जनता से अपील करना चाहते हैं कि आज कार्यकर्ता सम्मान समारोह है, न की नेताओं का. नेताओं का सम्मान तो आप लोगों ने पटना भेजकर पहले ही कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि आज बछवाड़ा में एक भी ऐसा सड़क नहीं है जो जर्जर है. एक दो सड़क जर्जर है तो उसका भी टेंडर हो चुका है और जल्द ही निर्माण शुरु किया जाएगा. समारोह को गुजरात के अमित कुमार राजपूत,रामपाल प्रसाद, जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, विधान सभा संयोजक बलराम सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह,जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष सुमन चौधरी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विवेक पटेल,रंजित सिंह आदि दर्जनों कार्यकताओ ने संबोधित किया. सम्मान समारोह के दौरान बूथों पर 70 प्रतिशत से अधिक मतदान प्राप्त करने वाले बूथ अध्यक्षों को राशि देकर सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह में विधान सभा के विभिन्न पंचायतों से भारी संख्या में महिला और पुरुष कार्यकर्ता शामिल हैं. मौके पर नवनीत रंजन, रौशन कुमार, मनोज गुप्ता, पंकज कुशवाहा, रंजीत सिंह, रोहित कुमार, पिंकी देवी ,रेखा राय, अनिल पासवान, नलिनी रंजन राय, दिनेश पासवान, बासुकी शर्मा, राकेश कुमार राय, श्रीराम राय, अमरेश कुमार चुन्न, राजीव कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है