बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम में खेले गये मैच में तामिलनाडु की टीम ने मेजबान बिहार को 2-1 से किया पराजित
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत फुटबॉल महाकुंभ का शानदार आगाज हुआ और पहले दिन यमुना भगत स्टेडियम और बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम में खेला गया

तेघड़ा. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत फुटबॉल महाकुंभ का शानदार आगाज हुआ और पहले दिन यमुना भगत स्टेडियम और बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम में खेला गया फुटबॉल मैच का पहला मुकाबला महिला वर्ग में झारखंड और राजस्थान टीम के बीच एवं बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्टेडियम में बिहार और तमिलनाडु के बीच खेला गया. यमुना भगत स्टेडियम पर मैच का शुरूआत सुबह साढ़े सात बजे से किया गया. इस रोमांचक मुकाबले में झारखंड की टीम ने खेल के हरक्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. पूरे गेम में राजस्थान की टीम झारखंड के सामने बेवस दिखायी दे रही थी और झारखंड टीम ने राजस्थान को एकतरफा मुकाबले में 8-0 से पराजित किया. मैच के दौरान झारखंड टीम की ओर से 11 नंबर जर्सी रीना कुमारी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच के 22वां मिनट में पहला गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिलाया. उसके बाद जर्सी नंबर 11 रीना ने 33 वां मिनट में दूसरा, 42वां मिनट में चौथा और 56वां मिनट में पांचवां कुल चार गोल करके अपनी टीम को अजेय बढ़त दिला दी. जिसके बाद झारखंड की टीम पूरी तरह राजस्थान की टीम पर हावी हो चुकी थी. फिर झारखंड टीम की खिलाड़ी जर्सी नंबर 13 बबीता कुमारी ने 36वां मिनट में तीसरा, 60वां मिनट में छठा एवं 71वां मिनट में सातवां गोल कुल तीन गोल करके करके अपनी टीम को 7-0 से बढ़त दिला दी और मैच औपचारिक रूप से खेला जा रहा था. तभी खेल समाप्ति से कुछ सेकेंड पहले झारखंड टीम की सब्सटीच्यूट खिलाड़ी के रूप में मैदान पर उतरी जर्सी नंबर 12 रीना टापो ने खेल के 90वां मिनट में आठवां गोल करके अपनी टीम को 8-0 से बढ़त दिलाया. और मैच समाप्ति की घोषणा रेफरी के द्वारा किया गया. और इस तरह झारखंड की टीम 8-0 से मैच जीत दर्ज करने मेलों सफल रही. आज के इस मैच की हीरो झारखंड टीम की खिलाड़ी जर्सी नंबर 11 रीना कुमारी रही. जिन्होंने अपनी टीम के लिए 04 निर्णायक गोल किये. वहीं पूरे मैच के दौरान राजस्थान टीम की जर्सी नंबर 08 और झारखंड टीम की जर्सी नंबर 13 मामूली रूप से घायल भी हुई. जिसे मैदान पर तैनात चिकित्सक डाॅ रामकृष्ण के नेतृत्व में अविलंब उपचार कर ठीक किया गया और दोनों खिलाड़ी मैदान पर फिरसे खेलने उतरी. वहीं रेफरी के द्वारा खेल के दौरान अनुशासनहीनता के लिए झारखंड टीम की एक खिलाड़ी को पीला कार्ड भी दिखाया. मैच के दौरान मैच कमीश्नर रविन्द्रन के, सहायक रेफरी सुंदीपता, सहायक रेफरी वन पूजा, सहायक रेफरी टू एलपीडी दोहटीई, सहायक रेफरी थ्री लक्की मेरी ने निर्विवाद निर्णय दिया. वहीं पूरे मैच के दौरान तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार और डीएसपी डाॅ रविन्द्र मोहन प्रसाद मैदान पर मौजूद रहे और मैच का आनंद लिया. सुरक्षा के दृष्टिकोण से मैदान के अंदर और बाहर महिला एवं पुरूष पुलिस बल मौजूद रहे. वहीं हाॅफ ब्रेक के दौरान मुख्य अतिथि बिहार सरकार के खेलमंत्री सुरेंद्र मेहता, डीएम बेगूसराय तुषार सिंगला, एसपी मनीष, एसडीओ राकेश कुमार, डीएसपी डाॅ रविन्द्र मोहन प्रसाद, जिलाध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा, भाजपा नेता केशव शाण्डिल्य, जदयू जिलाध्यक्ष रूदल राय, मेयर पिंकी देवी, पूर्व मेयर संजय सिंह, मृत्युंजय विरेश सहित अन्य पदाधिकारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और हाॅफ ब्रेक के बाद खेल पुन: शुरू हुआ. वहीं एसडीओ राकेश कुमार ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलें. और आनंदित रहे. वहीं खेल को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए एक्सपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम ग्राउंड पर टेक्निकल स्टाफ के साथ मौजूद रही. वहीं पहली बार बेगूसराय के तेघड़ा प्रखंड यमुना भगत स्टेडियम में खेलने पहुंचे सभी खिलाड़ी और उनके मैनेजमेंट ने मैदान से लेकर होटल तक की व्यवस्था को काफी उच्चस्तरीय और शानदार बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है