Begusarai News : सलौना स्टेशन पर यात्रियों के लिए आधुनिक मेडिकल क्लिनिक की स्थापना का निर्णय

समस्तीपुर रेल मंडल के अंतर्गत सलौना स्टेशन पर अब यात्रियों को आवश्यक मेडिकल सुविधाएं स्टेशन परिसर में ही उपलब्ध होंगी.

By SHAH ABID HUSSAIN | December 2, 2025 9:53 PM

बखरी. समस्तीपुर रेल मंडल के अंतर्गत सलौना स्टेशन पर अब यात्रियों को आवश्यक मेडिकल सुविधाएं स्टेशन परिसर में ही उपलब्ध होंगी. रेलवे प्रशासन ने मंडल के 14 बड़े स्टेशनों पर आधुनिक चिकित्सा क्लिनिक खोलने का निर्णय लिया है, जिसमें सलौना स्टेशन का नाम भी शामिल है. सहायक वाणिज्य प्रबंधक राजेश कुमार ने स्टेशन अधीक्षक, डीसीआइ और संबंधित अधिकारियों को पत्र जारी कर प्रक्रिया तेज करने का निर्देश दिया है. जारी किये गये पत्र में पांच वर्षों की अवधि के लिए मेडिकल क्लीनिक स्थापित करने की योजना, उनके संचालन, रखरखाव और वाणिज्यिक व्यवहार्यता पर विशेष जोर दिया गया है. रेल प्रशासन के अनुसार यह क्लिनिक रेलवे अस्पतालों से अलग, पूर्णतः निजी प्रबंधन में संचालित होगा, लेकिन इसकी नियमित निगरानी रेलवे के हाथों में होगी. रेलवे के इस निर्णय का स्थानीय प्रबुद्ध लोगों ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि यह जनकल्याणकारी और मानवीय निर्णय है. यात्रा के दौरान अचानक किसी यात्री की तबीयत बिगड़ने अथवा अन्य चिकित्सीय आवश्यकता होने पर एमबीबीएस डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ़ द्वारा सलौना स्टेशन परिसर में तुरंत बेहतर सुविधा मिल सकेगी. आपात स्थिति में यह क्लिनिक यात्रियों के लिए जीवनरक्षक भी साबित हो सकती है. सलौना स्टेशन पर आधुनिक चिकित्सा क्लिनिक खोलने के निर्णय पर रेल यात्री संघ के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, रेल यात्री संघर्ष समिति के विकास वर्मा, पूर्व मुख्य पार्षद संगीता राय, जवाहर राय, भाजपा नगर अध्यक्ष कामिनी कंचन, अमरनाथ पाठक, प्रियांशु रघुवंशी, कृष्णमोहन चौधरी सहित अन्य ने हर्ष प्रकट किया और रेलवे प्रशासन को इस मानवहितकारी कदम के लिए सराहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है