मारपीट में घायल नवविवाहिता की इलाज के दौरान हुई मौत, एनएच जाम
ससुराल वालों ने दहेज में रुपये की मांग पूरी न होने पर बहू को बेरहमी से पिटाई के बाद इलाज के दौरान प्रताड़ित महिला की मौत हो गयी.
बछवाड़ा. ससुराल वालों ने दहेज में रुपये की मांग पूरी न होने पर बहू को बेरहमी से पिटाई के बाद इलाज के दौरान प्रताड़ित महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रसीदपुर पंचायत के रचियाही गांव निवासी धर्मदेव राय उर्फ भगत जी के पुत्र रविश कुमार की 19 वर्षीय पत्नी प्रियंका कुमारी के रूप में की गयी है. घटना से आक्रोशित परिजनों ने एनएच 28 सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया. आक्रोशित परिजनों ने सोमवार को रानी एक पंचायत के मल्लिक ढ़ाला के समीप एनएच 28 पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया. परिजनों ने पुलिस प्रशासन समेत मृतका के ससुराल पर मिली भगत का आरोप लगाया. सड़क जाम की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन दल बल के साथ एनएच 28 पर पहुंचकर आक्रोशित परिजनों को शांत करने का प्रयास किया. लेकिन परिजन पुलिस की बात मानने को तैयार नहीं हुए और न्याय दिलाने की मांग पर अड़े रहे. मृतका के पिता समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के बालकृष्णपुर मरवा गांव निवासी प्रमोद कुमार राय ने बताया कि विगत एक वर्ष पूर्व मेरी पुत्री का विवाह रसीदपुर रचियाही गांव निवासी धर्मदेव राय उर्फ भगत जी के पुत्र रविश कुमार के साथ हिंदू रिति-रिवाज के साथ दहेज देकर मेरे पुत्री के नाना के द्वारा किया गया. लेकिन कुछ ही दिनों ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा मेरी पुत्री को और रुपये की मांगने के लिए बाध्य किया गया. जब लड़की ने पैसा लाने से इंकार किया तो उसके साथ मारपीट किया जाता था. जिसकी सूचना मेरी पुत्री के द्वारा मोबाइल के माध्यम से दिया जाता रहा. 31 अगस्त को मेरे पुत्री के साथ उसका पति रविश कुमार, ससुर धर्मदेव राय, पति का भाई अजय कुमार, रौशन व विकास कुमार, सास संजू देवी व गोतनी मनीषा देवी के द्वारा बेरहमी से मारपीट कर बेहोश कर दिया. उसे बेहोश देखकर जब उसका मौसा व मौसी उसे इलाज के लिए डॉक्टर के यहां लेकर जा रही थी तो उन लोगों ने उसके साथ भी मारपीट किया. जिसके बाद मेरी पुत्री के द्वारा बछवाड़ा थाने में आवेदन देकर शिकायत की गयी. लेकिन पुलिस प्रशासन के द्वारा इस घटना पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया और उलटे थाना की पुलिस ने गाली गलौज करते हुए थाना परिसर से भगा दिया गया. सोमवार की सुबह इलाज के दौरान सदर अस्पताल बेगूसराय में मेरी पुत्री की मौत हो गयी. आक्रोशित परिजन ससुराल पक्ष की गिरफ्तारी की मांग की बात पर अड़े थे. सड़क जाम के कारण सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. करीब ढ़ाई घंटे के बाद पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर ससुराल पक्ष के सभी लोगों को जल्द गिरफ्तार करने के आश्वासन के बाद जाम को समाप्त कराया गया. क्या कहते हैं थानाध्यक्ष मृतक के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. परेंंद्र कुमार, थानाध्यक्ष
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
