कुएं से संदिग्ध अवस्था में वृद्ध महिला का मिला शव

थाना क्षेत्र अरवा पंचायत के वार्ड संख्या 3 में मंगलवार की सुबह एक वृद्ध महिला का शव कुएं में मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी.

By MANISH KUMAR | October 21, 2025 9:34 PM

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र अरवा पंचायत के वार्ड संख्या 3 में मंगलवार की सुबह एक वृद्ध महिला का शव कुएं में मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी. घटना की खबर सुनते ही लोगो की भीड़ जुटने लगी. ग्रामीणों ने घटना की सूचना बछवाड़ा पुलिस को दिया. सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम समेत थानाध्यक्ष परमेंद्र कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से उक्त वृद्ध महिला के शव को कुएं से बाहर निकाला गया. पुलिस ने घटना की जांच करते हुए शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है. मृतक की पहचान अरवा पंचायत के वार्ड संख्या तीन जहानपुर गांव निवासी स्व बच्चू साह की करीब 75 वर्षीय पत्नी पनमा देवी के रूप में की गई है. घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है. ग्रामीणों का कहना था कि मृतक महिला काफी दिन से अपने बहु से प्रताड़ित हो रही थी. जिसको लेकर समाज के हर वर्ग के लोगो से फरियाद करने की बात को लेकर परेशान थी. हालांकि मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह घटना कैसे घटित हुई. उक्त महिला शनिवार की शाम से अपने घर से लापता थी और आज घर के सामने स्थित कुएं में शव मिला. मामले में थानाध्यक्ष परमेंद्र कुमार ने बताया कि अरवा पंचायत के वार्ड संख्या तीन स्थित कुएं से एक वृद्ध महिला का शव बरामद किया गया है. पोस्टमार्टम के बाद यह स्पष्ट हो पाएगा की डूबने से हुई या फिर अन्य कोई कारण है. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा जानकारी के अनुसार उक्त वृद्ध महिला को प्रताड़ित किया जा रहा था. जिसके बाद इस तरह की घटना घटित हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है