Begusarai News : माता दुर्गा के दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

मंसूरचक प्रखंड क्षेत्र में माता दुर्गा का पट खुलते ही भक्ति गीतों और भक्तिमय माहौल से मंसूरचक प्रखंड गुलजार हो गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | September 29, 2025 9:16 PM

मंसूरचक. प्रखंड क्षेत्र में माता दुर्गा का पट खुलते ही भक्ति गीतों और भक्तिमय माहौल से मंसूरचक प्रखंड गुलजार हो गया. विशेष रूप से महिलाओं की भारी भीड़ माता के दर्शन और खोइंछा भरने के लिए उमड़ पड़ी. बड़ी दुर्गा मंदिर रक्तदंतिका गणपतौल, समसा, माता काली मंदिर महेंद्र गंज, फाटक चौक, अहियापुर, साठा, मिल्की सहित अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखी गयी. रक्तदंतिका बड़ी दुर्गा मंदिर में हिंदू-मुस्लिम सभी समुदाय के लोग एकता और अखंडता का प्रतीक बनकर पूजा में शामिल हुए. समाजसेवी नवनीत कुमार मिश्रा, आलोक कुमार मिश्रा, संजय पासवान, युवा सशक्तिकरण संघ के जिलाध्यक्ष अमीत कुमार गुप्ता, महिला नेत्री रश्मि कुमारी, पवन कुमार पवनदेव, महाकाल संघ के संयोजक नीतीश बिहारी, बजरंग सेना के जिलाध्यक्ष विवेक शांडिल्य सहित अन्य लोग पूजा व्यवस्था में तैनात हैं. पंडाल समिति के सदस्यों ने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत अध्यक्ष, सचिव या सदस्य को अथवा मंसूरचक थाने के दूरभाष पर सूचना देने का प्रबंध किया गया है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष गोविंद कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस बल के साथ पूजा पंडाल और मेला क्षेत्र में गश्त तेज कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि किसी भी श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत थाना को सूचित किया जाये पुलिस आपकी सुरक्षा में पूरी तरह सक्रिय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है