बढ़ते अपराध के खिलाफ माले कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
भाकपा माले नगर कमेटी द्वारा चलाए जा रहे बुलडोजर राज व बढ़ते अपराध के खिलाफ नागरिक सुविधाओं की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन के तीसरे दिन शहर के बस स्टैंड के निकट प्रदर्शन आयोजित किया गया.
बेगूसराय. भाकपा माले नगर कमेटी द्वारा चलाए जा रहे बुलडोजर राज व बढ़ते अपराध के खिलाफ नागरिक सुविधाओं की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन के तीसरे दिन शहर के बस स्टैंड के निकट प्रदर्शन आयोजित किया गया. इस दौरान पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शहर की ज्वलंत समस्याओं को लेकर जोरदार ढंग से अपनी बात रखी. कार्यक्रम में बस स्टैंड के विस्तार एवं यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने, नीतीश सरकार की सात निश्चय योजना–3 के तहत नल-जल योजना में टैक्स वसूली के बावजूद लोगों को नियमित पेयजल नहीं मिलने,शहर में लगातार बढ़ते अपराध तथा जलनिकासी की समुचित व्यवस्था करने जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया.प्रदर्शन का नेतृत्व नगर सचिव राजेश श्रीवास्तव कर रहे थे.सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले नगर सचिव राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि बस स्टैंड जैसी महत्वपूर्ण सार्वजनिक जगह पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव आम जनता के साथ अन्याय है.कार्यक्रम में गजेंद्र पंडित, राजाराम आर्य, नीलेश झा, सूचित सिंह, कुंवर कन्हैया, संकल्प श्रीवास्तव, कौशल पंडित, रंजीत कुमार सिन्हा सहित कई नेताओं ने हिस्सा लिया. वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि इन समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
