Begusarai News : बीहट में तेघड़ा विधायक की पहल पर छठे दिन पार्षदों का धरना समाप्त
नगर परिषद बीहट कार्यालय के मुख्य द्वार पर तीन दिसंबर से चल रहे पार्षदों के धरना-प्रदर्शन को तेघड़ा विधायक रजनीश कुमार के हस्तक्षेप के बाद समाप्त कर दिया गया.
बीहट. नगर परिषद बीहट कार्यालय के मुख्य द्वार पर तीन दिसंबर से चल रहे पार्षदों के धरना-प्रदर्शन को तेघड़ा विधायक रजनीश कुमार के हस्तक्षेप के बाद समाप्त कर दिया गया. धरना-प्रदर्शन पार्षदों की 15 सूत्री मांगों को लेकर जारी था. धरना समाप्त करने से पहले विधायक रजनीश कुमार ने मुख्य पार्षद बबीता देवी, उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी अवनीश कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों से मुलाकात कर धरना पर बैठे वार्ड पार्षदों की मांगों की स्थिति का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने धरना स्थल पर पहुंचकर वार्ड पार्षदों से बातचीत की और उन्हें समझाया कि सदन की बातों को सड़क पर नहीं लाना चाहिए. विधायक ने सभी से अपील की कि वे स्वच्छ और सुंदर बीहट बनाने में अपनी भूमिका निभाएं और नगर परिषद के विकास में सहयोग दें. उन्होंने कहा कि हर महीने सामान्य बोर्ड की बैठक होगी और अगली बैठक में वे स्वयं उपस्थित रहकर सभी मांगों पर विचार करेंगे. इसके अलावा आवास योजना की सूची उपलब्ध कराने, सफाई संवेदक का एकरानामा तैयार करने और जैम पोर्टल पर की गयी खरीदारी का दर सार्वजनिक करने सहित अन्य मांगों पर सदन में निर्णय लिया जायेगा. धरना स्थल पर वार्ड पार्षद अशोक कुमार सिंह, दीपक कुमार मिश्रा, चंद्रचूड साह, चंदन कुमार, प्रवीण कुमार, पंकज कुमार मिश्रा, मनोज कुमार सिंह सहित अन्य पार्षद और प्रतिनिधि मौजूद थे. साथ ही सीटी मैनेजर चांदनी कुमारी और स्वच्छता पदाधिकारी प्रदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे. इस अवसर पर मुख्य पार्षद बबीता देवी, उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार और कार्यपालक पदाधिकारी अवनीश कुमार ने विधायक रजनीश कुमार का सम्मान करते हुए उन्हें बुके और चादर भेंट की. इस पहल से पार्षदों के धरना प्रदर्शन का शांतिपूर्ण समाधान हुआ और नगर परिषद क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने का मार्ग प्रशस्त हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
